Class 5, Lesson 17: पुराने नियम की याजकीय सेवा

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

जब तम्बू का कार्य पूरा हो गया तब परमेश्वर ने लेवी के गोत्र को उसकी याजकीय सेवा के लिये अलग किया। लेवी को क्यों चुना गया? जब वाचा की पटियाँ लेकर मूसा सीनै पर्वत से उतर रहा था तब सोने के बछड़े की आराधना जोर शोर से चिल्लाकर की जा रही थी।धर्मी क्रोध से मूसा चिल्ला पड़ा, ‘‘जो परमेश्वर की ओर से है वह मेरे पास आए।’’ और लेवी के गोत्र उसके पास आए। उन्होंने मूसा की आज्ञा का पालन उसके पास आए। उन्होंने मूसा की आज्ञा का पालन करते हुए उन लोगों का वध किया जो उस मूर्ति पूजा के पर्व में लगे थे। तीन हजार लोग मारे गये थे। क्योंकि उन्होंने परमेश्वर के लिये इतना प्रेम दिखाया था, उसने उन्हें याजकीय सेवकाई के लिये चुना। लेकिन केवल हारून के पुत्र ही याजक थे। बाकी ‘‘लेवी’’ थे जो तम्बू बनाने और उसकी सेवा से संबंधित थे।जब इस्त्राएल की संतानों ने यात्रा किया तो सबसे पहले हारून के पुत्र भीतर गये और सभी पवित्र चीजों को नीले, लाल या बैंजनी कपड़ों से ढंक दिये और उनके उपर चमड़ा डाल दिये।उन्होंने संदूक की दोनों तरफ की रिंग में डंडियों को डाल दिया, दीवट, मेज और वेदियाँ रख दिया। जब सब कुछ सावधानीपूर्वक ढाँक दिया गया, तब कोहातियों को भीतर आने दिया गया। यहाँ तक कि लेवियों को भी पवित्र वस्तुओं को देखने नहीं दिया गया जो याजक थे और महायाजक हारून के पुत्र थे। इस्त्राएल की संतानों के सभी पहिलौठे परमेश्वर के थे क्योंकि प्रत्येक को फसह के मेम्ने द्वारा छुड़ाया गया था। परंतु अब परमेश्वर कहता है कि, ‘‘मैं पहिलौठों की बजाय लेवियों को लूंगा और वे मेरे होंगे।’’ उन्हें शुद्ध किया गया और वे परमेश्वर की सेवा के लिये अलग किये गये।लेवियों ने उनके शरीरों के बाल काटे, अपने आपको और अपने वस्त्रों को धोया, और बलि चढ़ाकर हारून ने उनके लिये प्रायश्चित किया। 1 पतरस 2:9 में हम पढ़ते हैं कि हम विश्वासी राज पदधारी याजक हैं। इसलिये प्रभु के याजक होने के नाते, हमें उसकी सेवा के लिये शुद्ध होना है।’’ पौलुस कहता है, ‘‘तो आओ हम अपने आपको शरीर और आत्मा की सब मलिनता से शुद्ध करें और परमेश्वर का भय रखते हुए पवित्रता को सिद्ध करें।’’ (2 कुरि 7:1)। अन्य गोत्रों के समान, लेवियों को कनान देश में उत्तराधिकार था। (व्यवस्थाविवरण18:1-2)। लेकिन परमेश्वर ने अन्य गोत्रों के बीच उन्हें कुछ नगर दिया। पुराने नियम के याजक हारून की विधी पर थे जो अब यीशु मसीह हमारे प्रभु के आने से निरस्त कर दिये गए हैं। वही हमारा महायाजक है। (इब्रानियों 6:20)। उसका याजकपन मलिकिसिदक की रीति पर है (भजन 110:4, इब्रानियों 6:20, 7:17)। हमारा प्रभु यहूदा के गोत्र पैदा हुआ, लेवी के गोत्र में नहीं। इसलिये उसकी याजकीय सेवा पूरी तरह भिन्न है। उसकी सन्तान के रूप में विश्वासी याजक हैं।‘‘पर तुम एक चुनाहुआवंश,और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो, इसलिये कि जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो।’’ (1 पतरस 2:9)।

Excercies

Song

It's a great thing to praise the Lord,(3) walking in the light of God. walk, walk, walk, walk in the light, (3) walking in the light of God. It's a great thing to Love the Lord,(3) walking in the light of God. It's a great thing to Serve the Lord,(3) walking in the light of God. It's a great thing to Thank the Lord,(3) walking in the light of God.