Class 5, Lesson 16: परम पवित्र

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

परमपवित्र जहाँ परमेश्वर की उपस्थिति थी और पवित्रस्थान जहाँ याजक सेवा करते थे और आराधना करते थे इनके बीच दूरी का एक परदा था। परदा नीले, बैंजनी और लाल रंग के बरी हुई सनी के कपड़े का बना था उस पर करूब बनाए गए थे। उसे बबूल की लकड़ी के खंबों पर जो सोने से मढ़े थे, लटकाया गया था। उसमें सोने की कड़ियाँ लगी थीं। पवित्रस्थान में रखी हुई वस्तुओं में परमेश्वर की वाचा का संदूक और दया का सिंहासन था।संदूक बबूल की लकड़ी का बना था और अंदर और बाहर से सोने से मढ़ा था। उस पर सोने का मुकुट लगा था। उसके चार कोनों पर चार रिंग लगे थे एक ओर दो और दूसरी ओर दो। बबूल की लकड़ी के दो डंडे जो सोने से मढ़े हुए थे रिंग में डाले हुए थे जिससे संदूक उठाकर ले जाया जाए। इन्हें कभी निकाला नहीं गया। वाचा की पटियाँ, हारून की छड़ी जो अंकुरित हो गई थी और मन्ना से भरा सोने का पात्र संदूक में रखे गए थे। बबूल की लकड़ी हमारे प्रभु की मानवता को दिखाता है और सोना उसके ईश्वरत्व को। वाचा की पटियाँ हमें हमारे प्रभु की आज्ञाकारिता की भरपूरी को दिखाता है। ‘‘हे मेरे परमेश्वर, मैं तेरी इच्छा पूरी करने से प्रसन्न हूँ, और तेरी व्यवस्था मेरे अंतःकरण में बसी है।’’ (भजन 40:8)। वाचा की पटियाँ उसके जीवन को, मन्ना उसकी मृत्यु को और हारून की छड़ी जो अंकुरित हो गई थी, उसके पुनरूत्थान को दिखाती हैं। वाचा का संदूक, गवाही का संदूक भी कहलाता है।संदूक का उपरी ढक्कन शुद्ध सोने का बना था। उसके उपर सोने के दो करूब बने थे। करूब के पंख वाचा के संदूक को ढाँके रखते थे और उनके मुँह प्रायश्चित के ढकने की ओर थे। प्रायश्चित का ढकना संदूक को ढांपे हुए था। इस ढकने पर परमेश्वर की उपस्थिति थी। संदूक की चीजें हमें इस्त्राएलियों के पापों, कुड़कुड़ाहट और विद्रोह (बलवा) की याद दिलाते हैं। प्रायश्चित का ढकना उन्हें वैसे ही ढांप लेता था जैसे परमेश्वर का अनुग्रह हमारे पापों और गलतियों को ढांप लेता है।प्रायश्चित (छुटकारे) के लिये पापबलि चढ़ाने के दिन याजक सूक्ष्म धागे से बने वस्त्र पहनकर लहू को लेकर पवित्र स्थान में प्रवेश करता था। यह नए नियम में पापों की क्षमा का चित्रण है। छुटकारे का सच्चा स्थान क्रूस है। याजक लहू को प्रायश्चित के ढकने पर एक बार और उसके सामने सात बार छिड़कता था। निर्गमन 25:22 में यहोवा कहता है, ‘‘मैं प्रायश्चित के ढकने के उपर से और उन करूबों में से जो साक्षीपत्र के संदूक पर होंगे तुझसे वार्तालाप किया करूंगा।’’वे करूब जो अदन के बगीचे की रक्षा करते थे,उनके पास न्याय की दोधारी तलवार थी, परंतु तलवार अब म्यान में रखी जा चुकी हैं। पापी अब परमेश्वर की उपस्थिति में बुलाए जाते हैं।परमेश्वर की उपस्थिति महायाजक से भी उस समय तक छिपी थी जब तक परदा फट न गया। वर्ष में एक बार पाप बलि के लहू को अपने लिये और लोगों के लिये लेकर पवित्र स्थान में प्रवेश करता था। जब हमारा प्रभु नगर के बाहर दुख उठाया तो उसने यह कहकर अपना प्राण छोड़ दिया, ‘‘पूरा हुआ’’, और मंदिर का पर्दा बीच से उपर से नीचे तक फट गया। यह प्रभु के द्वारा हमारे लिये स्वर्ग में प्रवेश करने के नए जीवित मार्ग को दिखाता है।आज पवित्र लोगों को दया के सिंहासन के पास हियाव बांधकर पवित्र स्थान में जाने और वहाँ आराधना करने की स्वतंत्रता है।

Excercies

Song

धन्यवाद सदा प्रभु ख्रिस्त तुझे तेरे सन्मुख शीश नवाते है, हम तेरी आराधना करने को दरबार में तेरे आते है । 1 धन्य वीरों का इस मंडली के तेरे नाम पर जो बलिदान हुए, हम उनके साहस त्याग को ले नित्य आगे बढ़ते जाते है । 2 जिस क्रूस पर तेरा रक्त बहा संसार के पापी जन के लिये, उस क्रूस-ध्वजा से प्रेम तेरा हम दुनिया में फैलाते हैं । 3 अपराध क्षमा कर दयानिधि, बल पौरूष दे अगुवाई कर, फिर अपने तन मन जीवन को वेदी पर आज चढ़ाते हैं ।