Class 4, Lesson 29: जन्म का अंधा

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

हमने देखा कि यीशु ने किस तरह 38 वर्ष से बीमार व्यक्ति को चंगा किया। अब हम देखेंगे कि उसने एक जन्म से अंधे व्यक्ति को किस तरह दृष्टि दिया। उस व्यक्ति की तकलीफों के विषय सोचें जो देख नहीं सकता। वह हमेशा अंधियारे में रहता है। वह प्रकृति की सुन्दरता का आनंद नहीं ले सकता अर्थात, रंगीन फूल, हरे वृक्ष, पहाड़ियाँ और घाटियाँ। परंतु उस व्यक्ति का जीवन जो आत्मिक रीति से अंधा है, इससे भी बदतर है। वह ऐसे परमेश्वर को नहीं जानता जो भला और प्रेमी है। वह नहीं जानता कि वह एक पापी है और उसे उद्धारकर्ता की आवश्कयता है। चूँकि सभी मनुष्य पापी जन्में है, हम यह कह सकते हैं कि सभी लोग आत्मिक अंधे हैं, जब तक परमेश्वर उनकी आँखों को न खोले। केवल यीशु मसीह ही उन लोगों को दृष्टि दे सकता है जो आत्मिक अंधकार में हैं। जब शिष्यों ने इस अंधे व्यक्ति को देखा तो उन्हें लगा था कि उसका अंधापन उसके या उसके माता-पिता के पाप के कारण था। एक सामान्य मान्यता है कि सभी बीमारियों का कारण पाप होता है। जब अय्यूब क्लेश सह रहा था, तो उसके मित्रों ने ऐसा ही सोचा था। यह सच है कि मृत्यु और बीमारियाँ संसार में पाप के कारण ही आई, परंतु हमें यह नहीं सोचना चाहिये कि सभी कष्ट पापों के कारण आते हैं। प्रभु ने कहा कि वह इसलिये अंधा पैदा हुआ था कि परमेश्वर के कार्य उसके द्वारा प्रगट हों। दुख उठानेवालों को शांति देना परमेश्वर का काम है। हम हमारे इर्द-गिर्द जो दुख और क्लेश देखते हैं, वे परमेश्वर का कार्य करने के लिये हमारे लिये अवसर होते हैं। हमें यह बात याद रखना चाहिये और समय बर्बाद किये बिना दूसरों की मदद करना चाहिये, और ऐसा करने के लिये नैतिक कारण ढूँढना चाहिये। यीशु ने भूमि पर थूका, उससे मिट्टी गीली किया और उसे अंधे व्यक्ति की आँखों पर लगाया। उसने उसे जाकर शीलोह के कुण्ड में धोने को कहा। अन्य समयों पर भी यीशु ने चंगाई के लिये थूक का उपयोग किया (मरकुस 7:33, 8:23)। प्रभु ने कुछ लोगों को उसके वचन से और कुछ को उसके स्पर्श से चंगा किया। हम नहीं जानते कि उसने स्पर्श से चंगा किया। हम नहीं जानते कि उसने यहाँ इस विशेष तरीके का उपयोग क्यों किया। स्पर्श और अभिषेक मनुष्य के विश्वास को बढ़ाने के लिये रहे होंगे। हमारा प्रभु कम विश्वासवालों को भी इन्कार नहीं करता (यशायाह 42:3; मत्ती 14:32)। यीशु की आज्ञा के पालन में, अंधा व्यक्ति शीलोह के कुण्ड में गया और दृष्टि पाकर लौटा। उसने आज्ञापालन इसलिये किया क्योंकि वह परमेश्वर के वचन पर विश्वास करता था। आपको नामान की कहानी याद होगी। जब एलिशा ने उसे यरदन नदी में डुबकी लगाने को कहा था तो उसने तुरंत विश्वास नहीं किया। उनके आपस में बहुत मतभेद हुआ। फरीसियों ने उसके माता-पिता से ऐसे प्रश्न किये जैसे न्यायालय में किये जाते हैं। जब वह अंधा था, किसी ने उसकी चिंता नहीं किया था। जब उसकी आखें खुलीं तभी उन्होंने उस पर ध्यान दिया। इन दिनों में भी लोग ऐसा ही करते हैं। जब कोई व्यक्ति जो बहुत बुरा जीवन जी रहा था, परिवर्तित हो जाता है, तब दूसरे उसमें रूचि लेने लगते हैं और उसे सताने की कोशिश करते हैं। यद्यपि वह अनपढ़ और अंधा था, इस व्यक्ति ने फरीसियों को बुद्धिमानी से जवाब दिया। जब वे उससे वाद-विवाद करने की कोशिश कर रहे थे, तो उसने कहा, मैं एक ही बात जानता हूँ, मैं अंधा था, परंतु अब मैं देखता हूँ।’’ हो सकता है आप दूसरों के साथ आपके उद्धार के विषय वाद-विवाद न कर सकते हों या उनके सभी प्रश्नों का उत्तर न दे सकते हों, परंतु आप यह कह सकते हैं : ‘‘मैं एक पापी था, परंतु अब मैं जानता हूँ कि मेरे पाप क्षमा किये जा चुके हैं।’’ जब हम अपना खुद का अनुभव बताते हैं तब कोई भी उससे इन्कार नहीं कर सकता। यहूदियों ने उसे आराधनालय से निकाल दिया (पद 34)। जब यीशु ने यह सुना तो वह उसके पास आया। जब संसार हमें छोड़ देता है, तब प्रभु हमारे साथ रहेगा। सबसे पहले तो उस मनुष्य ने सोचा कि यीशु एक भविष्यद्वक्ता है (पद 17)। अब यीशु ने उसे बताया कि वह परमेश्वर का पुत्र है। तुरंत ही उसने विश्वास किया और उसको दंडवत किया (पद 38)। पहले उसने दृष्टि पाया, फिर उसकी आत्मिक आखें खुल गइंर्। जो लोग प्रभु यीशु पर विश्वास करते हैं और आत्मिक दृष्टि पाते हैं, उन्हें चाहिये कि वे उसकी आरा धना करें। इसलिये परमेश्वर की संतानें प्रभु को याद करने के लिये सप्ताह के पहले दिन इकट्ठे होते हैं। नोट : शीलोह (इब्री शीलोह) - भेजा। किदोन की घाटी में यरूशलेम के पूर्वी फाटकों के बाहर एक झरना था जिसका नाम गिहोन था (नहेम्याह 3:15)। इसी झरने से यरूशलेम तक पानी ले जाया जाता था। हिजकिय्याह राजा ने गिहोन से शीलोह के कुंड तक पानी पहुँचाने के लिये ओपेल पहाड़ी से होकर 1700 फीट लंबी नहर बनाया था (2 इतिहास 32:30; 2 राजा 20:20)। पानी का बहाव कम था (यशायाह 8:6)। यह नहेम्याह का ‘‘राजा का कुण्ड’’ था (2:14)। फरीसी - अलग किया हुआ फरीसी लोग व्यवस्था के शब्दों को ज्यादा महत्व देते थे, बजाय उसके मतलब को

Excercies

Song

हम है लाचार और गिरे हुए, जग में निर्बल और दबे हुए तुम हो शक्तिमान प्रभु, हम चरण तुम्हारे आए है। मेरी आँखें खोलो यीशु मसीह मैं भटक रहा अन्धियारे में, ज्योति दिलाओ प्यारे प्रभुजी ले आओ उजियारे में।