Class 3, Lesson 9: सोने का बछड़ा

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

जब कनान देश के मार्ग में इस्राएलियों ने सीनै पर्वत के नीचे छावनी डाली , तब थोड़ी परमेश्वर ने मूसा को पर्वत के ऊपर बुलाया । वहीं पर मूसा ने परमेश्वर के साथ चालिस दिन और चालिस रात बिताया । इस्राएली लोग मूसा के वापस नहीं लौटने का कारण नहीं समझ पा रहे थे । इससे वे बहुत ही चिंतित हो गये और मूसा के भाई हारून के पास इकट्ठे होकर कहने लगे कि हमारे लिए एक देवता बना जो हमारी अगुवाई करे वास्तव में वे कितने मूर्ख थे ! हारून ने भी जो किया वह अजीब था , उसने मिस्र में परमेश्वर के कार्यों को देखा था और अच्छी तरह जानता भी था । उसे वहाँ कहना चाहिए था कि यहोवा को छोड़कर कोई भी परमेश्वर नहीं है, परन्तु इसके विपरीत हारून ने औरतों से कहा कि अपने-अपने सोने के गहने उतार कर मेरे पास ले आओ । उसने उन्हें लेकर और उसे ढालकर एक सोने का बछड़ा बनाया जैसा कि उन्होंने मिस्र देश में देखा था । तब लोग उसके चारो ओर इकट्ठे होकर नाचने और गाने लगे तथा यह प्रचार करने लगे , कि यह वही परमेश्वर है जिसने उन्हें मिस्र देश से निकाल लाया है । इसके लिए उन्होंने एक वेदी बनाई और यह प्रचार किया कि कल इसके लिए पर्व होगा । जब यह घटना घट रही थी उस समय मूसा पर्वत के ऊपर था , तब परमेश्वर ने उससे कहा "नीचे उतर जा क्योंकि तेरी प्रजा के लोग बिगड़ गए हैं ।" परमेश्वर उन्हें नाश कर , उनके बदले मूसा को एक महान राष्ट्र बनाना चाह रहा था । परन्तु मूसा ने परमेश्वर को अब्राहम, इसहाक और याकूब को दिया गया वायदा स्मरण करा कर अपने लोगो के लिए क्षमा की विनती लगा । परमेश्वर ने मूसा की सुन ली और उनको नाश नही किया परन्तु उनको दण्ड दिया । आप जानते हैं, जब हम पाप करते हैं तो परमेश्वर इसे नज़र अंदाज नहीं कर सकते । पाप का दण्ड मिलता ही है । क्या आपको माता-पिता दण्डित नहीं करते जब आप उनकी आज्ञाओं को नहीं मानते हैं ? जब मूसा नीचे उतरा और देखा कि लोग क्या कर रहे हैं , तो वह बहुत क्रोधित हुआ । उसने पत्थर की तख्तियों को नीचे पटक कर तोड़ डाला और उसने सोने के बछड़े को लेकर जला डाला और उसे चूर-चूरकर उनके पीने के पानी में फेंकवा दिया । तब मूसा ने लोगों से कहा "जो कोई यहोवा की ओर है, वह मेरे पास आए" और लेवी गोत्र के सारे लोग उसके पास इकट्ठे हो गये । मूसा ने उनको तलवार दिया और उनको मूर्तिपूजकों के पास भेजा। उस दिन तीन हजार के लगभग इस्राएली मारे गये ।

Excercies

Song

एक ही दरवाजा है उसकी तरफ दो, अंदर तरफ बाहर तरफ तुम किस तरफ हो ? एक ही दरवाजा है उसकी तरफ दो, मैं अंदर तरफ हूँ तुम किस तरफ हो? 2 एक ही मार्ग है उसके रास्ते दो सच्चाई का बुराई का तुम किस मार्ग पर हो ? एक ही मार्ग है उसके रास्ते दो मैं सच्चाई के मार्ग पर हूँ तुम किस मार्ग पर हो?