Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
परमेश्वर ने कहा वह आधी रात को विनाश करनेवाला एक स्वर्गदूत मिस्र में भेजेगें और मनुष्यों एवं पशुओं के पहिलौठे तक मर जाऐंगे । वह रात मिस्रियों के लिए बहुत ही दुःखदायक होगी परन्तु इस्राएल के संतानों के लिए वह एक महान छुटकारे का समय होगा । वे एक महान राष्ट्र बन जाऐगें । परमेश्वर ने कहा "अबीब का महीना तुम्हारे लिए वर्ष का पहला महीना ठहरे ।" चिंगम मलयालम पंचांग का और जनवरी अंग्रेजी कैलेण्डर का पहिला महीना होता है ।उसी दिन से परमेश्वर के संतानों के लिए अबीब का महीना वर्ष का पहला महीना ठहरा । अबीब मार्च-अप्रैल के महीना के समतुल्य है । बाद में इसका नाम निजान हो गया । परमेश्वर ने मूसा को बताया कि पहिलौठे बच्चे कैसे नाश करनेवाला स्वर्गदूत से बच सकते हैं ? महीना के दसवें दिन प्रत्येक परिवार अवश्य ही एक दोषरहित मेम्ना लेकर चौदहवे दिन उसे गोधूति के समय बलि करे । इसकी हड्डी तोड़ी न जाये । लोहू उस घर के द्वार के दोनो अलंगों एवं चोखट के सिरे पर लगाया जाये जिसमें वे रहते हैं । उसका माँस आग से भूँजकर अखमीटी रोटी और कड़वे सागपात के साथ खाएँ । परमेश्वर ने कहा, "उसमें से कुछ बिहान तक न रहने देना और यदि कुछ बिहान तक रह भी जाए, तो उसे आग में जला देना । और यदि किसी घराने में एक मेम्ना के खाने के लिए मनुष्य कम हो तो वह अपने सबसे निकट रहनेवाले पड़ोसी के साथ प्राणियों की गिनती के अनुसार एक मेम्ना ले रखे । और उसके खाने की यह विधि है कि कमर बान्धे, पाँव में जूति पहिने और हाथ में लाठी लिए हुए फुर्ती से खाना ।" इस्राइल के संतानों ने मूसा की आज्ञा के अनुसार किया । वे अपने द्वार पर लहू लगाकर यात्रा के लिए तैयार हो गये । मेम्ने का लहू ने उन्हें सुरक्षा प्रदान किया । मिस्रियों के सारे पहिलौठे उस रात मर गये और उनके बीच बड़ा हाहाकार मच गया । मिस्रियों ने शीघ्रता से इस्राएलियों को अपने देश से बाहर निकाल दिया और इस तरह इस्राएलियों ने छुटकारा पाया । मिस्र में इस्राएली फिरौन के दास थे । इसी तरह हम भी शैतान के दास हैं जब तक हम उस लहू के द्वारा छुटकारा न पाये जिसे प्रभु यीशु मसीह ने हमारे लिए बहाया है । जैसे मृत्यु का स्वर्गदूत उन घरों को लाँघ कर चला गया जिसमें लोहू का दाग था वैसी ही हम भी बच जाते हैं जब प्रभु यीशु मसीह का लोहू हमें ढाँप लेता है । इसे फसह कहा जाता था क्योंकि नाश करनेवाला स्वर्गदूत इस्राएलियों के घरों को लाँघ कर चला गया जब उसने मेम्ने का लोहू उनके द्वारों पर देखा । परमेश्वर ने उन्हें दासत्व से छुटकारे के स्मरणार्थ प्रति वर्ष फसह का पर्व मनाने के लिए कहा ।
Rolled away, Rolled away, Rolled away, Every burden of my heart rolled away, Every sin has to go Neath the cleansing flow. Hallelujah Rolled away, Rolled away, Rolled away, Every burden of my heart Rolled away.