Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
फलिप्पुस सामरिया नगर में जाकर, परमेश्वर के वचन का प्रचार करने लगा । लोग उसके विश्वास और मसीह के नाम से उसके द्वारा किये गए आश्चर्यकमों से बहुत प्रभावित हुए, और वे उसकी सुनने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए । वहाँ बहुत से लोगों ने विश्वास किया और बपतिस्मा लिया । एक दिन उसने प्रभु के स्वर्गदूत को यह कहते सुना, कि दक्षिण की ओर उस मार्ग को जा, जो यरूशलेम से अज्जाह को जाता है । उसने आज्ञा का पालन किया और वहाँ उसने देखा, कि क्रूश देश का एक मनुष्य रथ पर आ रहा है । वह खोजा और कूशियों की रानी कन्दाके का मंत्री और खजांची था । वह यरूशलेम आराधना करने आया था और अब अपने घर की ओर लौट रहा था । वह मार्ग में यशायाह भविष्यवक्ता की पुस्तक को पढता जा़ रहा था । तब पवित्रआत्मा ने फिलिप्पुस से उस ज्ञानी पुरूष के साथ हो लेने के लिए कहा । फिलिप्पुस ने वैसा ही किया और उसने सुना, कि खोजा जोर-जोर से यशायाह की पुस्तक में से पढ़ रहा है । तब फिलिप्पुस ने उससे पूछा, ”तू जो पढ़ रहा है, क्या उसे समझता भी है ?“ उसने उत्तर दिया ”नहीं मैं नहीं समझता, जब तक कोई मुझे न समझाए तो मैं क्योंकर समझूँ ? यदि तू इसे समझा सकता है, तो चढ़कर मेरे साथ हो ले ।“ फिलिप्पुस ने वैसा ही किया । खोजा जो भाग पढ़ रहा था, वह यह था, ”वे भेड़ की नाई बध होने को पहुँचाया गया, परन्तू उसने अपना मुँह न खोला, क्योंकि पृथ्वी से उसका प्राण उठाया जाता है । ”इस पर खोजे ने पूछा, ”यह बता, कि भविष्यवक्ता यह किसके विषय में कहता है, अपने या किसी दूसरे के विषय में ?“ तब फिलिप्पुस ने अपना मुँह खोला और पवित्रशास्त्र के इसी अंश से आरम्भ कर, उसे यीशु का सुसमाचार सुनाया । परमेश्वर अद्भूत रीति से कार्य करता है । उसने खोजे के लिए यह संभव बनाया, कि वह सही स्थान में पहुँचे, जहाँ फिलिप्पुस 77 78 इन्तजार कर रहा था, कि उसे वचनों के द्वारा प्रभू यीशु की मृत्यु के संबंध में बताये। खोजे ने सुसमाचार को समझ लिया और जब वे एक जल की जगह पहुँचे, तो उसने बापतिस्मा के लिए आग्रह किया । फिलिप्पुस ने कहा ”यदि तू सारे मन से विश्वास करता है, तो हो सकता है ।“ खोजे ने उत्तर दिया, ”मैं विश्वास करता हूँ कि यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है ।“ तब उसने रथ रोका और वे दोनों जल में उतर पड़े और फिलिप्पुस ने उसे बपतिस्मा दिया । इस अध्याय से हम सीखते हैं, कि बपतिस्मा उन लोगों के लिए है, जो यीशु को अपना उद्धारकत्र्ता स्वीकार किये हैं ।पवित्रशास्त्र यह नहीं कहता, कि कोई बिना विश्वास किये भी बपतिस्मा ले सकता है । जल के भीतर जाना मृत्यु और बाहर निकलना पुनरूत्थान को दर्शता है । जब वे जल में से निकलकर बाहर आए, तो आत्मा फिलिप्पुस को उठाकर ले गया और खोजा आनन्द करता हुआ, अपने घर की ओर चल पड़ा । अपने देखा, यदि आप वास्तव में सच्चाई की खोज करना चाहते हैं, तो परमेश्वर आपको मार्ग दिखाएगा । और हमें जहाँ भी अवसर मिले वहाँ सुसमाचार सुनाने के लिए सदा तैयार रहना चाहिए । अभी भी बहुत से लोग है, जो सुसमाचार को नहीं समझते । वे किसी का इन्तजार कर रहे हैं, जो उनको बता सके
Jesus loves me this I know for the bible tells me so; Little ones to Him belong, they are weak but He is strong. Yes, Jesus loves me! (3) For the Bible tells me so. 2. Jesus loves me! He who died, Heaven's gate to open wide; He will wash away my sin, Let His little child come in. 3. Jesus loves me! He will stay, Close beside me, all the way; If I love Him, when I die, He will take me home on high.