Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
- येसी दस कुवाँरियाँ थी, जो दूल्हे से भेंट करने निकली थी । रात्रि का समय था, इसलिए वे सभी मशालें लिए हुए थी, परन्तु उनमें पाँच मूर्ख थी, जिन्होंने अपने साथ तेल नहीं लिया था । अन्य पाँच समझदार थी, जिन्होंने अपने साथ कुछ तेल भी ले लिया था । यदि आपके मशाल में तेल नहीं है, तो आपके पास प्रकाश भी नहीं होगा । बहुत देर हो चुकी थी, पर दुल्हा अब तक नहीं पहुँचा था । वे इन्तजार करते-करते उँघने लगीं और सो गई । अचानक आधी रात को बारातियों की धुम मची और दुल्हा आ चुका था । तब वे उठकर अपनी-अपनी मशालें ठीक करने लगीं । मूर्ख कुवारियों ने पाया, कि उनकी मशालें नहीं जल रही हैं क्योंकि उनके मशालों में तेल नहीं था और ऐसे समय के लिए उन्होंने कुछ लिया भी नहीं था । समझदार कुवाँरियों ने अपनी मशालों में फिर से तेल डाला और वह शीघ्र जलने लगा । तब मूर्ख कुवाँरियों ने समझदारों से कुछ तेल देने के लिए कहा, जिससे उनकी मशालें भी जल उठें ।परन्तु समझदारों ने कहा ”कदाचित हमारे और तुम्हारे लिये तेल पूरा न हो, भला तो यह है, कि तुम बेचनेवालों के पास जाकर अपने लिए मोल ले लों ।“ तब मूर्ख कुवाँरियाँ भीड़ से बाहर निकल गई और एक दुकानदार को उठाया, जिसने उन्हें मोल से कुछ तेल दिया । जब वे वापस आई, तो उन्होंने पाया, कि दुल्हा ब्याह के घर में प्रवेश कर चुका है और जो तैयार थी, उसके साथ ब्याह करने चली गई और द्वार बन्द कर दिया गया । मुर्ख कुवाँरियाँ ब्याह के भोज में शामिल होने के लिए अत्यंत चिंतित थी और सब कहने लगीं ”हे स्वामी, हे स्वामी, हमारे लिए द्वार खोल दे ।“ पर उसने उत्तर दिया, ”मैं तुम से सच कहता हूँ, मैं तुम्हें नहीं जानता ।“ बहुत देर हो चुकी थी, इसलिए द्वार फिर से नहीं खोला गया । यीशु ने यह दुष्टांत अपने शिष्यों को बताया, क्योंकि वह उन्हें हमेशा तैयार देखना चाहते थे । मनुष्य का पुत्र कब आएगा, कोई भी नहीं जानता ।
आओ सुनो दस कुँवारियों की बात दूल्हा के आसमान से आने की रात वक्त गुजर जाएगा यीशु आ जाएगा बैठे बैठे यूँही दीया बुझ जाएगा 1 पाँच अकलमंद, पाँच नादान थी, तेल की कमी से वो अनजान थी, मशाले तो ले ली, तेल ना लिया, थोड़ी ही देर मे बुझ गया दीया, वक्त गुजर जाएगा ........................ 2 दूल्हा ने देर की तो ऊँघने लगी आ गया दूल्हा, रात को धूम मची शादी के जशन में दूल्हा आ गया अंदर से दरवाजा बंद हो गया। वक्त गुजर जाएगा .........................