Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
यिज्रेली नाबोत के पास अहाब राजा के महल के समीप, यिज्रेल में एक दाख की बारी थी । अहाब उस दाख की बारी को नबोत से लेकर साग-पात की बारी बनाना चाहता था । पर नाबोत ने उसे बेचने या उसके बदले दूसरी अच्छी दाख की बारी लेने से इन्कार कर दिया । उसने कहा, कि वह उसे नहीं दे सकता क्योंकि यह उसके पुरखाओं का निज भाग है । इससे अहाब बहुत उदास हो गया । वह घर जाकर अपने बिछौने पर लेट गया और अपने मुँह को दीवार की ओर फेर कर कुछ भी खाने-पीने से इन्कार कर दिया । तब उसकी पत्नी उसके पास आई और उससे पूछा, की बात क्या है ? जब उसने दाख की बारी के विषय में सुना, तो वह अपने पति से बोली, की वह उदासी छोड़े क्योंकि वह उसे नबोत की बारी दिलवायेगी । इजेबेल ने नाबोत के नगर के पुरनियों और रईसों के नाम एक चिट्ठी लिखी और उसने राजा की मुहर लेकर चिट्ठी पर उसकी छाप लगाई । उसने लिखा, कि उपवास का प्रचार करो और नाबोत को मुख्य स्थान में बैठाकर आदर-मान करो । उसी समय दो मनुष्य उसके विरूद्ध झूठी साक्षी दे, कि नाबोत ने परमेश्वर एवं राजा दोनो की निन्दा की है । इस तरह के अपराधों में बड़ी शीघ्रता से दण्ड दिया जाता था और नाबोत को इसके लिए पत्थरवाह कर मार डाला जा सकता था । पुरनियों एवं रईसों ने इजेबेल के कहने के अनुसार ही किया और नाबोत पत्थरवाह कर मार डाला गया । तब वह राजा के पास गई और उससे बोली, की नाबोत की बारी को अपने अधिकार में ले ले, क्योंकि वह मर गया है । तब परमेश्वर का वचन एलिय्याह के पास पहुंचा और वह अहाब से मिलने आया । उसने उससे पूछा कि "क्या तू ने घात किया, और अधिकारी भी बन बैठा है ?" तो सुन, परमेश्वर क्या कहता है । "परमेश्वर यों कहता है, कि जिस स्थान पर कुत्तों ने नाबोत का लहू चाटा, उसी स्थान पर कुत्ते तेरा भी लहू चाटेगें ।" अहाब ने कहा, हे मेरे शत्रु ! क्या तू ने मेरा पता लगा लिया है ? एलिय्याह ने कहा, हाँ, लगाया तो है, और इसका कारण यह है, कि तूने अपने को दुष्ट के हाथों बेच डाला है और तू अभी उसके लिए ही कार्य कर रहा है । इसलिए दुष्टता अब तेरे एवं तेरे घराने के उपर पड़ेगी । तब अहाब ने अपने वस्त्र फाड़ डाले और अपनी देह पर टाट लपेटकर उपवास और प्रार्थना करने लगा । और परमेश्वर ने कहा, "वह मेरे साम्हने नम्र बन गया है, मैं यह विपत्ति उसके जीते जी उस पर न डालूँगा परन्तु उसके पुत्र के दिनों में, मैं उसके घराने पर यह सारी विपत्ति भेजूँगा ।" भविष्यद्वाणी पूरी हुई। अहाब पर तो विपत्ति नहीं पड़ी पर वह अपने रथ पर ही युद्ध में मारा गया । जब वापस उसे यिज्रेल लाया गया, तो नाबोत को जहाँ घात किया गया था, वहीं कुत्तों ने अहाब के लहू को चाटा । उसका उत्तराधिकारी येहू ने इजेबेल को उँची खिड़की में से नीचे गिरा दिया और कुत्तों ने उसे खा लिया ।
उसने दाखरस और तेल उण्डेला, मेरी आत्मा को चंगा किया यरीहो के किनारे अधमुआ पड़ा उसने दाखरस और तेल उण्डेला । यीशु (3) मैं ने उसको पा लिया (3) मैं ने यीशु को पा लिया ।