Class 3, Lesson 21: गेहजी

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

फिर हम गेहजी को नामान कोढ़ी की कहानी में पाते हैं । नामान अराम का सेनापति था, पर वह कोढ़ी था । एक यहूदी लड़की उसकी पत्नी की सेविका थी, जिसने नामान की पत्नी को इस्राएल के उस महान भविष्यवक्ता के विषय में बताया, जो नामान की बीमारी को ठीक कर सकता था । तब नामान, दस किक्कर चाँदी, छः हजार टुकड़े सोने, दस जोड़े कपड़े और इस्राएल के राजा के नाम अराम के राजा का एक पत्र लेकर रवाना हुआ । पत्र में लिखा था, कि "इस पत्र के साथ मैं अपने सेवक को तेरे पास इसलिए भेज रहा हूँ , कि तू उसका कोढ़ दूर कर दे ।" इस्राएल का राजा पत्र पढ़कर ऐसा सोचने लगा, कि अराम का राजा उसके विरूद्ध युद्ध करने का दांव ढूंढ रहा है । तब उसने अपने वस्त्र फाड़ डाले । एलीशा ने इस खबर को सुनकर कहा, कि नामान को मेरे पास भेज दो । इसलिए नामान अपने रथ पर सवार होकर एलीशा के घर पहुँचा, पर एलीशा भविष्यवक्ता घर से बाहर नहीं निकला । इसके बदले उसने एक संदेश संभवतः गेहजी से कहला भेजा, कि नामान जाए और यरदन नदी में सात बार डुबकी मारे तब वह चंगा हो जाएगा । तब नामान इस साधारण सी आज्ञा को सुनकर क्रोधित हो गया, पर उसके सेवकों ने नामान से भविष्यवक्ता की आज्ञा को मानने के लिए निवेदन किया । उसने भी सोचा, सचमुच, इसमें घाटा ही क्या है । अतः वह यरदन नदी में गया और उसमें सात बार डुबकी मारी, तब वह पूरी रीति से चंगा हो गया । नामान इससे बहुत प्रसन्न हुआ और पुनः एलीशा के घर उसे उपहार देने के लिए वापस आया । उसने जान लिया कि इस्राएल का परमेश्वर ही एकमात्र परमेश्वर है । एलीशा ने कोई भी उपहार लेने से इन्कार कर दिया और नामान को विदा किया । गेहजी इससे नाखुश था । उसने सोचा कि "मेरे स्वामी ने तो इस मनुष्य से कुछ भी नहीं लिया, परन्तु मैं तो उससे कुछ न कुछ ले लूँगा ।" इसलिए वह नामान के पीछे दौड़ा । जब नामान ने देखा की गेहजी उसके पीछे दौड़ रहा है, तो वह रूक गया और उससे पूछा, सब कुछ कुशल क्षेम तो है । गेहजी ने कहा, हाँ सब कुशल है । परन्तु एप्रैम के पहाड़ी देश के भविष्यवक्ताओं के चेलों में से दो जवान हमारे यहाँ आए हैं, कृप्या उनके लिए एक किक्कार चाँदी और दो जोड़े वस्त्र दे । नामान ने शीघ्र ही दो किक्कार चाँदी और दो जोड़े वस्त्र अपने सेवकों से एलीशा के घर भेजवा दिया । गेहजी ने उसे ले लिया और एलीशा से मिलने जाने से पहले, उसे घर में छिपा दिया । तब एलीशा ने उससे पूछा, कि वह कहाँ चला गया था ? गेहजी ने कहा, कहीं नहीं, तब एलीशा क्रोधित हो गया । उसने कहा, "क्या तुम सोचते हो, कि मैंने नहीं देखा कि नामान मुड़कर तुमसे मिला ? क्या यह समय भूमि, रूपये एवं वस्त्र, उपहार में लेने का है ? जब तुम ने उसकी भेंट को लिया है, तो उसका कोढ़ भी तुम्हें ही मिलेगा।" और शीघ्र ही नामान का कोढ़ गेहजी को लग गया, और गेहजी कोढ़ से ग्रस्त हो गया ।

Excercies

Song

खबरदार छोटी आँख क्या देखती? क्योंकि तेरा बाप आसमान से नीचे देखता प्यार से खबरदार छोटी आँख क्या देखती? खबरदार छोटे कान क्या सुनते? खबरदार छोटा मुंह क्या बोलता? खबरदार छोटे हाथ क्या करते, खबरदार छोटे पाव कहाँ जाते? खबरदार छोटे दिल क्या सोचते?