Class 3, Lesson 18: आज्ञा का उल्लंघन करने वाला नबी

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

परमेश्वर यारोबाम से क्रोधित था, इसलिए उसने एक नबी को भेजा, कि वह उसके एवं उसके द्वारा सोने के बछड़े के लिए बनायी गई वेदी के विरूद्ध भविष्यद्वाणी करे । उसने कहा "वेदी, हे वेदी ! यहोवा यों कहता है, कि सुन, दाऊद के कुल में एक लड़का उत्पन्न होगा, वह उन ऊँचे स्थानों के याजकों को जो तुझ पर धूप जलातें हैं, तुझ पर बलि कर देगा, और तुझ पर मनुष्यों की हड्डियाँ जलाई जाएंगी ।" तब उसने उसे एक चिह्नन बताया कि "यह वेदी फट जाएगी और इस पर की राख गिर जाएगी ।" यारोबाम ने परमेश्वर के जन की भविष्यद्वाणी को सुना और उसकी ओर हाथ बढ़ाकर अपने सेवकों को आदेश दिया कि वे उसे पकड़ ले । परन्तु उसे ऐसा महसूस हुआ, कि उसका हाथ सूख गया है और वह उसे अपनी ओर खींच न सका । तब वेदी फट गई और उस पर की राख गिर गई, जैसा कि उसने भविष्यद्वाणी किया था । तब यारोबाम को होश आया और उसने परमेश्वर के जन से अपने हाथ की चंगाई के लिए एवं श्राप को दूर करने के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करने की विनती की । परमेश्वर के जन ने वैसा ही किया और उसका हाथ, फिर ज्यों का त्यों हो गया । तब राजा यारोबाम ने परमेश्वर के जन को घर चलने का आग्रह किया, ताकी उसके संग बैठकर अल्पाहार करें एवं उसके सहयोग के लिये उसे प्रतिफल दे । परमेश्वर के जन ने कहा, कि वह ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि परमेश्वर ने उससे कहा है, कि इस स्थान में न तो रोटी खाना, और न पानी पीना और यहूदा की ओर दूसरे मार्ग से अपने घर लौट जाना । अतः वह उस मार्ग से नहीं गया जिस मार्ग से वह आया था, परन्तु उसने दूसरा मार्ग लिया । बेतेल में एक बूढ़ा नबी रहता था, और उसने अपने बेटों से परमेश्वर के जन के आगमन के विषय में सुना । तब नबी ने अपने गदहे पर काठी बान्धा और परमेश्वर के जन के पीछे-पीछे चल पड़ा । बूढ़े नबी ने उसे एक बाँज वृक्ष के तले बैठा हुआ पाया, और उसे अपने घर भोजन करने के लिए आमंत्रित किया, पर परमेश्वर के जन ने उसे बताया, कि परमेश्वर ने उससे कहा, है कि इस स्थान में न खाना । तब बूढ़े नबी ने परमेश्वर के जन से झूठ बोला और उससे कहा कि "मैं भी एक नबी हूँ और परमेश्वर के दूत ने मुझसे कहा है, कि उसे घर लौटा ले आ, कि वह तुम्हारे साथ भोजन करे ।" परमेश्वर का जन जो यहूदा से आया था, बूढ़े नबी के साथ वापस लौट गया और उसके घर में खाया-पीया । परन्तु परमेश्वर उससे क्रोधित हो गया और एक संदेश बूढ़े नबी के पास भेजा, कि "तू ने परमेश्वर का वचन न माना और जो आज्ञा तेरे परमेश्वर ने तुझे दी थी, उसे भी नहीं माना, इस कारण तुझे अपने पुरखाओं के कब्रिस्तान में मिट्टी नहीं दी जाएगी ।" भोजन के उपरांत परमेश्वर के जन ने गदहे पर काठी बन्धाई और यहूदा की ओर निकल पड़ा । जब वह मार्ग में जा रहा था तो, एक सिंह उसे मिला और उसको मार डाला, पर उसकी लोथ को न खाया । सिंह और गदहा दोनों ही, लोथ के पास खड़े थे । आने-जानेवाले लोगों ने इस देखा और नगर में जाकर इसकी सूचना दी । बूढ़ा नबी ने भी इस समाचार को सुना और समझ गया, कि वह वास्तव में परमेश्वर का जन था, जिसने परमेश्वर के वचन का पालन नहीं किया । वह निकलकर उस स्थान में गया और देखा, की सिंह ने न तो उसकी लोथ को खाया है और न ही गदहे को मारा है । तब बूढ़ा नबी लोथ को वापस नगर में ले आया और उसे अपने कब्रिस्तान में मिट्टी दी और उसके लिए विलाप किया । उसने अपने पुत्रों से कहा कि मुझे भी परमेश्वर के जन के बगल में मिट्टी देना । तब उसने घोषणा किया, कि जो भविष्यद्वाणी परमेश्वर के जन ने यारोबाम के विषय में किया है, वह निश्चय पूरा हो जाएगा । यारोबाम अपनी दुष्टता से नहीं मुड़ा और उसने अयोग्य लोगों को याजक नियुक्त करना और मूरतों की आराधना करना जारी रखा । इस कारण परमेश्वर ने उसके सारे घराने को नाश कर दिया ।

Excercies

Song

दुनियाँ में सबसे प्यारी पुस्तक बाइबल (2) पढे जो उसको रोज -रोज सामने खतरा कोई ना हो ओह !दुनियाँ में सबसे प्यारी पुस्तक बाइबल ਦੁਨੀਆਂ ਦੀ ਸਭ ਤੋਂ ਪਿਆਰੀ ਪੋਥੀ ਬਾਈਬਲ (2) ਪੜੀਏ ਜੇ ਇਹਨੂੰ ਹਰ ਰੋਜ਼ ਸਾਹਮਣੇ ਰਾਹ ਵਿੱਚ ਖਤਰਾ ਕੋਈ ਨਾ ਹੋਵੇ ਓਹ !ਦੁਨੀਆਂ ਦੀ ਸਭ ਤੋਂ ਪਿਆਰੀ ਪੋਥੀ ਬਾਈਬਲ (2)