Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
दाऊद इस्राएल का राजा बना । पर वह योनातन के साथ बांधी गई अपनी वाचा को नहीं भूला, और उसने योनातन के दास सीबा को बुलाकर पूछा, कि क्या योनातन के घराने में से अब तक कोई जीवित बचा है ? सीबा ने उसे मपीबोशेत के विषय में बताया । उसने कहा "वह तो लोदबार नगर में रहता है और वह दोनो पैर से लंगड़ा है ।" तब दाऊद ने शीघ्र ही उसे बुलाने के लिए दूत भेजे । मपीबोशेत अपने पिता योनातन, अपने दादा शाऊल एवं अपने चाचा के युद्ध में मारे जाने के समय, मात्र पाँच वर्ष की आयु का था । उसकी धाई भयभीत होकर, की बच्चे को भी हानि पहुँचाया जाएगा, उसे उठाकर उतावली से भागी । पर बच्चा गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आई, जिसके कारण वह दोनों पैर से लंगड़ा हो गया । जैसे ही दाऊद ने मपीबोशेत के विषय में सुना, उसे बुलाने के लिए दूत को भेज दिया । मपीबोशेत दाऊद के दरबार में जाने से डर रहा था, परन्तु जब वह वहाँ पहुँचा, तब दाऊद ने स्वंय उसका स्वागत किया और उसे उसके पिता की सारी संपत्ति को फेर दिया । तब उसने सीबा से कहा, कि वह उसकी सारी संपत्ति की देखभाल करे और उससे प्राप्त लाभ को मपीबोशेत को दिया करे । सीबा और उसके पुत्र अपने सेवको समेत, मपीबोशेत एवं उसके परिवार की सेवा करने लगे । मपीबोशेत और उसका परिवार यरूशलेम में रहने लगा, क्योंकि वह राजा के मेज पर अन्य राजकुमारों की नाई भोजन किया करता था । मपीबोशेत ने दाऊद की ओर से कृपादष्टि की अपेक्षा कभी नहीं की थी, इसलिए उसने उससे कहा कि "मैं तेरे सन्मुख एक मरे हुए कुत्ते की नाई हूँ ।" परन्तु दाऊद ने उसे उसके पिता के साथ किए गए अपने वायदे को याद दिलाया ।
मुझे खरीदा है मसीह ने (खून देकर),-2 मैं हूं उसका मेरा न कोई सिवाए उसके, पुत्र ने है पिता से मिलाया। जब से दिल में यीशु आया मेरा जीवन बदल गया, जबसे मैंने उसे हैं पाया मेरा जीवन बदल गया।