Class 3, Lesson 10: छड़ी जिसमें कलियाँ निकल आई

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

क्या आप जानते हैं कि इस्राएल के कितने गोत्र थे ? बारह, जिनमें पहिलौठे का पद यसूफ को, राजकीय पद यहूदा को और याजकीय पद लेवी को प्राप्त हुआ । परमेश्वर ने लेवी गोत्र के हारून एवं उसके वंश को याजक के रुप में नियुक्त किया था । परमेश्वर ने मूसा से कहा , कि वह प्रत्येक गोत्र से एक-एक छड़ी ले । तब प्रत्येक गोत्र के प्रधानों ने मूसा को एक-एक छड़ी दी जिसपर उनका नाम लिखा हुआ था । हारून नाम की छड़ी लेवी गोत्र की थी । मूसा ने सभी छड़ियों को लेकर मिलापवाले तम्बू में साक्षीपत्र के आगे परमपवित्र स्थान में रख दिया और उसे सारी रात वहीं पर छोड़ दिया । दूसरे दिन सुबह जब मूसा छड़ियों को जाँचने के लिए गया , तो उसने देखा कि हारून की छड़ी में फूल और कलियाँ फूट निकली है और पके-बादाम भी लगे हैं । मूसा छड़ियों को बाहर लाया और प्रत्येक प्रधानों ने अपनी अपनी छड़ी पहचानकर ले ली । इस तरह परमेश्वर ने विद्रोहियों के सम्मूख यह प्रमाणित कर दिया , कि उसने केवल हारून को महायाजक के रूप में चुना लिया है । फिर परमेश्वर ने मूसा से कहा "हारून की छड़ी को साक्षीपत्र के साम्हने रख दे कि यह एक निशान बनकर रखी रहे ।" कली फूटी हुई छड़ी नये नियम की एक सच्चाई का चित्र है । छड़ी जीवन रहित शुष्क शाखा थी , परन्तु इसमें परमेश्वर की सामर्थ से जीवन आया और वह फलने लगी ।

Excercies

Song

Read your Bible and pray everyday (3) Read your Bible and pray everyday And you will be grow - grow - grow Don't read your Bible and forget to pray (3) Don't read your Bible and forget to pray And you will be shrink - shrink - shrink (3) बाईबल पढ़ो और करो दुआ (3) बाईबल पढ़ो और करो दुआ कि तुम बढ़ते जाओ (3) बाईबल पढ़ो और करो दुआ कि तुम बढ़ते जाओ।