Class 2, Lesson 5: सदोम की तबाही

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

जो भूमि लूत ने चुनी वह बहुत अच्छी और उपजाऊ थी ,परन्तु वहाँ रहने वाले लोग बहुत पापी थे |सदोम और अमोरा नाम के दो शहरों के लोग इतने पापी थे कि परमेश्वर उन्हें नजर अन्दाज नहीं कर सके | क्या आपको नूह के समय की घटना याद है ? मनुष्यजाति के पाप के कारण परमेश्वर ने उन्हें बाढ़ से नाश किया था ,परन्तु धर्मी नूह और उसके परिवार को बचा लिया |अब परमेश्वर ने सदोम के विनाश का निर्णय लिया ,और यह बात इब्राहीम को बताई ,क्योंकि इब्राहीम परमेश्वर की इच्छानुसार जीवन व्यतीत करता था |इब्राहीम ने परमेश्वर से प्राथना कीऔर कहा कि वे सदोम का विनाश न करें क्योंकि वहाँ पर लूत भी रहता है | परमेश्वर ने इब्राहीम की प्राथना सुनी ,और उससे कहा कि ,यदि सदोम में दस धर्मी लोग हों तो फिर में उसका विनाश नहीं करूँगा |परन्तु वह शहर अत्यंत पाप से भरा हुआ था ,इब्राहीम को स्मरण करके दो स्वर्गदूतों को सदोम शहर भेजा कि लूत को बचा लें | स्वर्गदूतों के आगमन पर लूत उन्हें अपने घर ले गया |उन्होंने एक साथ भोजन किया और जब सोने का वक्त हुआ ,तब सदोम के लोग आए और लूत के घर को चारों तरफ से घेरकर उन्होंने मेहमानों से द्रुवर्यवहार करना चाहा |तब जितने लोग दरवाजे के बाहर थे ,उन सबको दूतों ने अंधा कर दिया और उन्होंने लूत को चेतावनी दि कि जल्दी ही उस शहर को छोड़कर चला जाए , परन्तु लूत ने इसे गभीरता से नहीं लिया |स्वर्गदूतों ने लूत ,उसकी पत्नी और दोनों बेटियों का हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित सदोम के बाहर पहुँचा दिया ,क्योंकि परमेश्वर उनके प्रति दयालु थे |जैसे ही वे शहर से बाहर पहुँचे ,एक दूत ने उनसे कहा ,"अपनी जान लेके भाग जाओ ,और पीछे मुड़कर हरगिज़ मत देखना और तराई में कहीं भी मत रुकना |पहाड़ पर भाग जाओ नहीं तो तुम भी भस्म हों जाओगे !" जब लूत परिवार समेत शहर से बाहर पहुँचा ,तब परमेश्वर ने सदोम और अमोरा पर आग और गन्धक बरसाई ,जिससे पूरा शहर और सारे मनुष्य नाश हों गए | जब वे भाग रहे थे ,तब लूत की पत्नी ने पीछे मुड़कर देखा और वह नमक का खंभा बन गई | प्रेरित पतरस अपनी पत्री में इस बात का उल्लेख करते हैं |

Excercies

Song

तेरा हाथ, तेरा हाथ तेरा हाथ तुझसे पाप करवाए तो वह काट डालो काट डालो काट कर फेंग दो दो हाथ के साथ नरक की ज्वाला में पड़ने से एक हाथ के साथ अनन्त स्वर्ग में जाना उत्तम है छोटे छोटे पाप में गिरनेवालों तुझ पर हाई तुझ पर हाई बार बार पाप में गिरनेवालों जरूर ध्यान दो ध्यान दे दो तेरा आँख, तेरा आँख तुझसे पाप करवाए तो वह निकाल दो निकाल दो निकाल कर फेंक डालो दो आँख के साथ नरक की ज्वाला में पड़ने से एक आँख के साथ अनन्त स्वर्ग में जाना उत्तम है यारदोस्त, यारदोस्त तेरा यारदोस्त तुझसे पाप करवाए तो वह दोस्ती नहीं दोस्ती नहीं दोस्ती कदै मंजूर नहीं हो यरदोस्तों के साथ नरक की ज्वाला में गिरने से सच्चा दोस्त यीशु साथ स्वर्ग में राज करना कितना उत्तम है