Class 2, Lesson 40: स्वर्गारोहण

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

जी उठने के पश्चात प्रभु यीशु अनेकों के सामने प्रगट गए |क्या आपको याद है कि वे कौन- कौन लोग थे ?प्रभु ने परमेश्वर के राज्य के बारे में अनेक बातें प्रेरितों सिखाईं |प्रभु ने उनसे कहा कि वे सारे संसार में प्रभु के लिए गवाह बन जाएँ |वे लोग कह सके ,"हम जानते हैं कि प्रभु यीशु आज जीवित हैं |मृतकों में से जी उठने के पश्चात हमने प्रभु को देखा और प्रभु से बातचीत की |" चालीस दिनों तक ,अलग -अलग अवसरों पर प्रभु उनके सामने प्रगट हुए |फिर प्रभु अपने शिष्यों को लेकर जैतून के पहाड़ पर गए और अपने हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद दिया |वहाँ प्रभु ने उन्हें बताया कि जब पवित्र आत्मा आएगा ,तब वे सामर्थ प्राप्त करेंगे ,और युरुशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया और पृथ्वी की छोर तक प्रभु के गवाह होंगे |यह कहने के पश्चात प्रभु उनकी आँखों के सामने उठा लिए गए और बादल ने प्रभु को उनकी आँखों से छिपा लिया |जब वे आश्चर्य से ऊपर देख रहे थे ,तो दो पुरुष शवेत वस्र पहिने हुए उनके पास आ खड़े हुए |उनके पास परमेश्वर की ओर से संदेश था |उन्होंने कहा ,"हे गलीली पुरुषों ,तुम क्या खड़े आकाश की ओर देख रहे हो ?यही यीशु जो तुम्हारे पास से स्वर्ग पर उठा लिया गया है ,जिस रीति से तुमने उसे स्वर्ग को जाते देखा है |,उसी रीति से वह फिर आएगा |"उन्हें याद आया कि उनके साथ रहते समय प्रभु ने कहा था कि फिर से वापस आएँगे |प्रेरितों और अन्य विश्वासियों ने ,प्रभु के भाइयों और स्त्रियाँ ने ,जिन्होनें प्रभु से प्रेम किया और सेवा की ,इस वायदे पर विश्वास किया और शांति प्राप्त की |प्रभु की आज्ञानुसार वे यूरुशलेम को लौटे और अधिक समय तक एक साथ प्रार्थना में व्यतीत किया | प्रभु ने उन्हें ऐसी कई बातें बताईं जो प्रभु के आगमन के चिन्ह होंगे |आज संसार में ये चिन्ह देखे जा सकते हैं |भूकम्प और युद्ध ,बीमारियाँ और दुष्टता सारे संसार में फैली है ,जो हमें यह बताती है कि प्रभु का आगमन बहुत निकट है | इस बार प्रभु का आगमन अपने लोगों को अपने साथ ले जाने के लिए होगा |अर्थात उनको जिन्होंने प्रभु यीशु पर विश्वास करके अपने पापों की क्षमा प्राप्त की है |क्या आप उसमें होंगे |

Excercies

Song

Not Available