Class 2, Lesson 36: यीशु यरूशलेम

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

पुराने नियम में जकर्याह ने भविष्यवाणी की थी कि इस्रएल के लिए जिस राजा का वायदा किया गया है ,वह गदहे पर ,वरन गदही के बच्चे पर चढ़कर यूरुशलेम में प्रवेश करेगा |सही समय के आने पर प्रभु यीशु ने अपने दो शिष्यों को यह कहकर भेजा ,"सामने के गाँव में जाओ ,वहाँ पहुँचते ही एक गदही बंधी हुई ,और उसके साथ बच्चा तुम्हें मिलेगा |उन्हें खोलकर मेरे पास ले आओ |यदि तुम से कोई कुछ कहे ,तो कहना कि प्रभु को इसका प्रयोजन है ,तब वह तुरंत भेज देगा |"प्रभु की आज्ञानुसार चेले गदही और बच्चे को लाए ,उन पर कपड़े डाल दिए |प्रभु उस पर बैठ गए |तब बहुत से लोगों ने कपड़े ,पेड़ों की डालियाँ और फूल -पत्ते मार्ग में बिछाए |भीड़ उनके आगे -पीछे पुकार -पुकार कर कहती गई ,"दाऊद के संतान को होशाना ,धन्य है वह ,जो प्रभु के नाम से आता है ,आकाश मे होशाना |" इस प्रकार उन्होंने आनंद मनाया और परमेश्वर के पुत्र का सम्मान किया जैसे भविष्यदकता ने कहा था | प्रभु यूरुशलेम में आए और मंदिर में गए |वहाँ उन्होंने लोगों को लेन -देन और व्यपार करते देखा |प्रभु ने उन सब को वहाँ से बाहर निकाल दिया ,और उन की चौकियाँ उलट दीं |और कहा ,"मेरा घर प्रार्थना का घर कहलाएगा ,परन्तु तुम ने उसे डाकुओं की खोह बना दी है |" प्रभु यीशु मंदिर में बैठे और उन्होंने अनेक रोगयों को चंगा किया |परन्तु महायाजक और शस्त्री बहुत क्रोधित हुए | आज परमेश्वर का मंदिर विश्वासी का ह्रदय है |मसीह से जुड़ा हुआ ह्रदय उनका सम्मान करेगा उसका मंदिर शुद्ध और पवित्र होना चाहिए |क्या प्रभु आप के ह्रदय में वास करते हैं ?

Excercies

Song

बालक उसका स्वागत करते राहों में अपने कपड़े बिछाते कितना गहरा प्यार दिखाते मानों अपने दिल है बिछाते ऊँचे स्वर से दिल कहते होवे जय - जय कार। (2) शांति का राजा आ रहा होवे जय - जय कार राजाओं के राजा यीशु मसीह की होवे जय - जय कार। (2)