Class 2, Lesson 25: जकरयाह और इलीशिबा

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

यहूदिया में जकर्याह नामक एक याजक और उसकी पत्नी एलीशिबा रहते थे |वे बूढ़े और संतानहीन थे |वे परमेश्वर से प्रेम करते थे और ईमानदारी से उनकी सेवा करते थे | एक दिन जब वह प्रभु के मंदिर में धूप जला रहा था ,तब एक स्वर्गदूत ने उसे दर्शन देकर कहा ,कि परमेश्वर ने उनकी प्रार्थनाओं को सुना ,और उसे एक पुत्र देंगे |उन्हें अवश्य उसका नाम यूहन्ना रखना होगा |वह पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होगा और बहुत लोगों को परमेश्वर की और फेरेगा |जकर्याह ने स्वर्गदूत की बातों पर पूर्ण रूप से विश्वास नहीं किया |तब स्वर्गदूत जिब्राइल ने कहा कि इस वायदे के पूरा होने तक वह गूँगा रहेगा |जब वह मंदिर से बाहर आया तो वह बाहर खड़े लोगों से बातें नहीं कर पाया और तुरंत घर चला गया |परमेश्वर का वायदा सच हुआ और एलीशिबा ने एक पुत्र को जन्म दिया |सब लोगों ने उनके साथ आनंद मनाया | यहूदियों की रीति के अनुसार आठवें दिन बालक का खतना करने सारे कुटुम्बी एकत्र हुए |एलीशिबा ने उनसे कहा कि स्वर्गदूत के वचन के अनुसार बालक का नाम यूहन्ना रखा जाना चाहिए ,परन्तु लोगों ने कहा कि अपने पिता के नाम के अनुसार उसका नाम जकर्याह रखा जाना चाहिए |तब उन्होंने उसके पिता से संकेत करके पूछा कि वह बालक का नाम रखना चाहता है |वह बोल नहीं सकता था इसलिए उसने लिखने की पट्टी मँगाकर उस पर लिख दिया कि "उसका नाम यूहन्ना है |"तब उसकी जीभ तुरंत खुल गई ,और प्रार्थना का उत्तर मिलने के कारण वह परमेश्वर का धन्यवाद करने लगा | सब लोग आश्चर्य कर रहे थे ,कि यह बालक कैसा होगा |परमेश्वर ने उसे विशेष कार्य के लिए भेजा था |बालक बड़ा हुआ |वह जंगलों में रहता ,ऊँट के रोम के वस्र पहनता और उस पर चमड़े का पटुका बाँधता था और टिड्डी और जंगली शहद खाता था |लोग उसके वचन सुनने के लिए आते थे |उसने उनसे कहा कि अपने पापों से पश्चाताप करो और मसीह के आगमन के लिए तैयार रहो |यूहन्ना लोगों को यरदन नदी में बपतिस्मा दिया करता था और वह " यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला "कहलाता था|उसने उतनी ही सामर्थ से प्रचार किया जितना एल्लियाह ने किया |उसने कहा कि , भविष्यदकताओं के वचन के अनुसार मसीहा आने वाला है एक दिन यीशु नासरी वहाँ आए |यूहन्ना ने लोगों से कहा ,"यही है वह ,जिसके बारे में मैंने तुम्हें बताया था |वही परमेश्वर का मेम्ना है , जो संसार के पाप उठा ,ले जाता है |"यूहन्ना के सुनने वालों में से अनेक प्रभु यीशु के पीछे चलने लगे |

Excercies

Song

Not Available