Class 2, Lesson 22: एलियाह का स्वर्गारोहण

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

अपने वचनों और आश्चर्यक्रमों के द्वारा एलिय्याह ने इस्राएलियों पर परमेश्वर की सामर्थ प्रकट की |उसके जीवन के अंतिम समयों में परमेश्वर ने उसे साथ रहने के लिए एक शिष्य दिया |वह एलीशा था , जो परछाई की तरह एलिय्याह के साथ रहा करता था |अंतत :बहुत विशेष रीति से परमेश्वर ने एलिय्याह को संसार से उठा लिया |अक्सर लोग संसार छोड़कर कैसे जाते हैं ? परन्तु परमेश्वर ने एलिय्याह को जीवित शरीर में ही स्वर्ग पर उठा लिया | जब जाने का समय निकट आया ,जब एलिय्याह और एलीशा एक साथ गिलगाल से बेतेल को गए |एलिय्याह ने अपने मित्र से बेतेल में रुकने को कहा ,क्योंकि वह आगे जा रहा था |परन्तु एलीशा ने साथ रहने का ज़िद की |वे जानते थे कि उस दिन ही परमेश्वर एलिय्याह को उठा लेने वाले थे |वे एक साथ यरीहो को गए और फिर यरदन तक |वहाँ एलिय्याह ने अपनी चादर से यरदन के जल पर मारा | जल दो भाग हो गया ,और वे पैदल पार चले गए | एलिय्याह ने कहा ," इससे पहले कि मैं चला जाऊँ ,जो कुछ तू चाहे वह माँग ले |" एलीशा ने कहा ,"तुझमें जो आत्मा है ,उसका दुगना भाग मुझे मिल जाए |" एलिय्याह ने कहा ,"तूने कठिन बात माँगी है ,फिर भी मेरे उठाए जाते समय यदि तू मुझे देख ले ,तो तेरे लिए ऐसा ही होगा |" जब वे चलते जा रहे थे ,तब अचानक एक अगिनमय रथ और अगिनमय घोड़ों ने उनको अलग अलग किया ,और एलिय्याह एक बवंडर में होकर स्वर्ग पर चढ़ गया ,और एलीशा ने वह देख लिया |उसने अपने स्वामी और साथी के जाने के दुख में कपड़े फाड़े |फिर उसने एलिय्याह के ऊपर से गिरी चादर को उठा लिया और यरदन नदी के तट पर पहुँचा |जिस प्रकार एलिय्याह ने किया था ,उसी प्रकार एलिय्याह के पुकारते हुए एलीशा ने नदी पर मारा और वह दो भाग हो गया की वह पार जा सके | अपने मार्ग पर जाते हुए एलीशा यरीहो पहुँचा ,जहाँ उसने पवित्र आत्मा की सामर्थ से कड़वे पानी को ठीक कर दिया |बेतेल के रास्ते में उसके श्राप के कारण दो रीछनियों ने उन लड़कों को मार डाला जिन्होंने उसका मज़ाक उड़ाया था |परमेश्वर उन्हें अवश्य दण्ड देते हैं ,जो उसके दासों का मज़ाक उड़ाते हैं |

Excercies

Song

चलो - चलो मेरे साथ चलो प्रभु के पीछे गाते चलो वो ही प्रभु जो क्रूस पर चढ़ा वो ही प्रभु मेरे लिए जो मरा वो ही प्रभु जो फिर से जी उठा वो ही प्रभु जो वापिस आएगा वापिस आएगा मसीह , मुझको ले जाएगा साथ मसीह ।