Class 2, Lesson 10: इस्राएल गुलामी में

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

फिर एक समय आया जब नया फिरौन मिस्र का राजा बना ,जो यूसुफ को नहीं जानता था | उसने देखा कि इस्राएल की संतान मिस्रीयों से भी अधिक संख्या में बढ़ रहे हैं ,और उसे इस बात का भय था कि वे मिस्रीयों को दबाकर उन पर शासन करने लगेंगे |उसने सोचा कि कड़ी मेहनत करवा कर उनकी संख्या को कम किया जा सकता है ,इसलिए फिरौन ने उन्हें विशाल शहर बनाने के कार्य में लगा दिया |उनसे क्रूरता की गई और भूखा रखकर मारा -पीटा गया ,फिर भी वह राष्ट्र बढ़ता ही गया | तब फिरौन ने कहा की मिस्री धाईयाँ सभी इस्राएली लड़कों को पैदा होते ही मार डालें परंतु धाईयाँ ने ऐसा किया क्योंकि वे परमेश्वर का भय मानती थीं |उसके पश्चात फिरौन ने आज्ञा दी कि इस्रएल में पैदा होने वाले लड़कों को नील नदी में फेंक दिया जाए | इस प्रकार इस्राएलियों का जीवन अत्यंत कष्टकारी हो गया |अपने नवजात शिशुओं की दशा के कारण रोते और कराहते रहे |परमेश्वर ने उनके रोने को सुना और उनके कराहने को जाना |परमेश्वर की दृष्टि उन पर थी ,और वे उनके छुटकारे की तैयारी कर रहे थे | जब हमारे ऊपर बड़ा क्लेश और दुख आता है , तब चाहते हैं की हम उनसे सहायता प्राप्त करें | परमेश्वर ने इब्राहीम से प्रतिज्ञा की थी कि वे कनान देश उनके वंशजों को देंगे |परमेश्वर ने याकूब और उसके पुत्रों को सदाकाल के लिए मिस्र नहीं भेजा था |परमेश्वर ने इब्राहीम से कहा था कि वे उनको वहाँ से निकालकर कनान ले जाएँगे | जब लोग सुख -सूविधा में जी रहे थे और उनके पास खाने -पीने को बहुतायत से था ,तब वे वहीं रहना चाहते थे ,परन्तु जब उन्होंने परमेश्वर की प्रतिज्ञा को स्मरण किया |फिर वे मिस्र से निकलकर उस स्थान को जाने के लिए सहमत हुए जो परमेश्वर ने उनके लिए तैयार किया था |

Excercies

Song

suno sunore ye prem kahani kalvari ka katha hai biz sati purani soch ke dekho bar bar yehi hai na woh jawab ishwar tujhe dund kar aaya rahena nahi isse anjan. pyar dundne walo pyar kya hai jano len den ko kabhi pyar nahi kaho na matlab ki dosthi ko dushmanon ke liye khud ko kurban kiya Kalvari ke pyar se hai kya koi uttam Pathar dil ko chodo bano tum insan dharam ke jahar se aaj hi bhago milon door jath padh reethi riwaj mein se kartha ishar nafrat Bhar do charom tharah ishu ka divya prem Bulandhiyon ko choo ne do mera Hindustan ko chahiye us pyara prem hai duniya mein isse yari na kaho chakkar se raho tum azad khol de zara ankh tera krus ko karibise dekho. ere liye kiya wow jhara ankh mem bhardo