Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
आज हम दो भाईयों के चुनाव के विषय में देखेंगे जो उनके लिए निर्णायक था। हम इब्राहीम और इसहाक और परमेश्वर की उन्हें दी हुई प्रतिज्ञा के विषय में सीख चुके है कि परमेश्वर उनका एक बड़ा राष्ट्र बनाएगा। इसहाक ने बतूएल की बेटी रिबका से ब्याह किया। कई वर्षों तक उनकी कोई सन्तान नहीं थी। इसहाक ने परमेश्वर से प्रार्थना की और परमेश्वर ने उसकी सुनी और रिबका ने जुड़वे लड़कों को जन्म दिया। उनके जन्म से पहले ही परमेश्वर ने रिबका से कहा कि दोनों से एक-एक राष्ट्र उत्पन्न होगा परन्तु बड़े से छोटा बलवन्त होगा। उन दिनों में पहिलौठे को बाकी बेटों से अधिक सुविधाएं दी जाती थी। यह अधिकार जन्म अधिकार कहा जाता था। इसमें हिस्से का दुगना भाग और कईं सुविधाएं थी। पहले लड़के का शरीर लाल होने के कारण उसका नाम एसाव रखा गया। दूसरे का जन्म भी तुरन्त हुआ और वह अपने बड़े भाई की एड़ी पकड़े हुए था। उसका नाम याकूब रखा गया। जैसे लड़के बढ़ने लगे, एसाव एक होनहार शिकारी बना, परन्तु याकूब घर में रहना ही पसंद करता था। इसहाक अपने बड़े बेटे एसाव के स्वादिष्ट भोजन के कारण उस से प्रेम करता था, और रिबका याकूब से। एक दिन याकूब खीर बना रहा था, तब एसाव खेत में से थका हुआ और भूखा आया। उसने खीर खानी चाही और याकूब जो चालाक था इस मौके का फायदा उठाकर कुछ हासिल करना चाहता था जिस पर उसका मन लगा हुआ था। उसने एसाव से कहा, "क्या खीर के बदले तू अपने पहिलौठे का हक्क मुझे बेचेगा ? एसाव ने सोचा, “भूख के मारे मेरी जान जा रही है, पहिलौठे के अधिकार से मुझे क्या लाभ ” उसे अपने अधिकार और खीर में से एक को चुनना था। उसने खीर को चुना। याकूब ने एसाव को थोड़ी रोटी और खीर दी। एसाव खा पीकर चला गया। उस पर जो आशिषें और प्रतिज्ञाएं आनेवाली थी उनका विचार किए बगैर ही वह वहां से चला गया। याकूब चालाक था और उसने अपने भाई को फंसाया। कुछ समय बाद उसने अपने पिता को धोखा देकर आशीर्वाद हासिल किया। छल बुरी बात है। फिर भी हम इस काम में याकूब का परमेश्वर की प्रतिज्ञा के विषय मे विश्वास को देखते है। परमेश्वर विश्वास करनेवाले को हमेशा प्रतिफल देता है, और उसके वचन का पालन करनेवाले से प्रसन्न रहता है। याकूब ने की हुई गलती की सजा तो परमेश्वर को उसे देनी ही थी, परन्तु पहिलौठे का अधिकार उसे दे दिया। परमेश्वर ने उसके नाम को बदलकर इस्राएल रखा और वह प्रतिज्ञा के राष्ट्र का पिता हुआ।
सच बोलना, झूठ बोलना, तेरे हाथ में है अच्छा बनना, बुरा बनना, तेरे हाथ में है पर याद रख, यीशु जल्दी जज करने आएगा और तब तुझे, कोई चांस नहीं मिल पाएगा तू चुन ले (8 ) यीशु को तू चुन ले आज ही तू चुन ले आज गलती करके कल रो के क्या फायदा खाली में time waste करके क्या फायदा यीशु के साथ तुम bond strong करके उसके ही वचन को अपनी life तू बना के तू चुन ले (8 )