Class 1, Lesson 6: हनोक

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

हम हनोक के विषय में विचार करें जो आदम से सांतवी पीढ़ी का पुरुष था। आदम और हव्वा के बहुत बेटे बेटियां हुए। (उत्पति 5:4) परन्तु हाबिल की मृत्यु के बाद हव्वा को उसके बदले एक विशेष बेटा हुआ। उसका नाम शेत रखा गया। उसने परमेश्वर को प्रसन्न किया, और अपने बच्चों और नाती-पोतों को परमेश्वर की आराधना करनी सिखाई।उन दिनों में मनुष्य की आयु बहुत लंबी होती थी। इसलिए परिवार बड़े होते थे और संसार में लोग बड़ी तेजी से बढ़ने लगे।कैन की सन्तान भी उसी तेजी से बढ़े।जैसे कैन परमेश्वर की उपस्थिती से दुर चला गया था , उसके वंशज भी बुरे मार्गो में चलने लगे। हर प्रकार की दुष्टताऔर अपराध बढ़ गए। शेत के बाद पांचवी पीढ़ी में हनोक का जन्म शेत के वंशज में ही हुआ। उसने हाबील और शेत के समान परमेश्वर की आराधना की। परमेश्वर और हनोक के बीच गहरी संगती थी । हनोक परमेश्वर के साथ चला। इसका अर्थ है कि हनोक अपने पुरे मन से परमेश्वर के मार्ग में चलता था।पैसंठ वर्ष की आयु मे हनोक को बेटा हुआ। उस समय आदम की आयु छः सो सतासी वर्ष की थी। संभव है कि हनोक ने आदम से परमेश्वर की आज्ञाएं और संसार में पाप कैसे प्रवेश हुआ ? जाना होगा। परमेश्वर ने हनोक को प्रगट किया कि संसार का न्याय होगा। हनोक ने अपने बेटे का नाम मतूशेलह रखा जिसका अर्थ है, “जब वह मरेगा तब आएगा” यह नाम संसार पर आनेवाले न्याय का संकेत देता था। मतूशलेह की मृत्यु के पश्चात ही बाढ़ आयी। हनोक ने अंतिम न्याय की भी भविष्यद्धाणी की।(यहूदा 14,15) मतुशेलह के जन्म के बाद हनोक परमेश्वर के साथ तीन सौ वर्ष चला । जब दो मित्र साथ चलते हैं वे एक दूसरे से बातें करते है। वे अकसर एक ही मार्ग का उपयोग करते है और थोड़े समय के बाद उनकी भावनाएं एक जैसी हो जाती है। यदि हम परमेश्वर के साथ चलेंगे तो उसके वचन के द्वारा उसकी बातों को सुनेंगे। हम प्रार्थना के द्वारा उस से अपनी बात कहेंगे और आत्मिक रुप में उसकी समानता में बदलते जाएंगे। तब, जो हमे देखेंगे वे जानेंगे कि हम परमेश्वर की सन्तान है। बच्चे अकसर अपने माता पिता के समान दिखते है।एक दिन जब हनोक परमेश्वर के साथ चलता था, परमेश्वर ने अपने मित्र हनोक को स्वर्ग पर उठा लिया। जिस तरह हनोक को बिना मृत्यु के स्वर्ग पर उठा लिया गया, प्रभु यीशु पर विश्वास करनेवाले जो प्रभु के आगमन के समय जीवित रहेंगे, वे भी पल भर में बदलकर प्रभु के पास उठाए जाएंगे।

Excercies

Song

प्रभु की स्तुति करना महान है (3) चलना प्रभु की ज्योति में चलो -चलो-चलो -चलो ज्योति में (3) प्रभु की सेवा करना महान है (3) चलना प्रभु ज्योति में । प्रभु से प्रेम करना महान है (3) चलना प्रभु ज्योति में । प्रभु का वचन पढ़ना महान है (3) चलना प्रभु की ज्योति में ।