Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
हम सीख चुके हैं कि भविष्यद्वक्ताओं ने प्रभु यीशु के जन्म से सैकडों वर्ष पहले लिखा था के वह यरुश्लेम मे जन्म लेगा। प्रभु के जीवन मृत्यु और दफनाने के विषय में भविष्यवाणियॅां कीं गई थी। वे सब पुरी हुइ।र् यह भी भविष्यवाणी की गई थी कि वह मुर्दों मे से जी उठेगा। प्रभु यीशु ने खुद अपने जी उठने के विषय में कहा था, जो सुसमाचारों मे लिखा गया है। उसके चेलो ने इस बात पर पूर्ण विश्वास नहीं किया। उन्होने उसके मरने का विलाप किया। मरियम मगदलीनी, याकूब की माता मरियम और शलोमी ने उसकी लोथ पर लगाने के लिए सप्ताह के पहले दिन सुगन्ध द्रव्य लाया। साधारण शब्दों मे कहा जाए तो प्रभु के चेलों को प्रभु के पुनरुथान का भरोसा नहीं था। परन्तु उस रविवार के सुबह क्या हुआ? उस दिन भोर होने से पहले एक भुकम्प आया, और एक स्वर्गदतू ने स्वर्ग से आकर कब्र पर रखा हुआ पत्थर लूढका दिया ।जब स्त्रिया कब्र पर आई तो उन्होने देखा की कब्र का पत्थर हटा हुआ है और कब्र खाली पडी है। उन्होने एक स्वर्गदतू को देखा जिसने कहा, ”वह यहा नहीं है, जैसा उसने कहा था वह जी उठा है, आकर वह जगह देखो जहां उसे रखा गया था।“ स्त्रियां कब्र पर से डरकर भाग गई, परन्तु उनके मनों मे खुशी थी, वे चेलों के पास गई। लेकिन मरियम वहां रुकी रही, और प्रभु उसके सामने प्रगट हुआ। जब पतरस और यूहन्ना ने ये बाते सुनी वे दौडकर कब्र पर गए,और देखा कि कब्र खाली है। उन्होंने प्रभु के कपडों को अच्छी तरह रखे हुए पाया । तब उन्हे विश्वास हुआ कि प्रभु यीशु सच मे जी उठा है। कुछ समय बाद प्रभु बहुतों को दिखाई दिया। उसने कहा कि उसे पिता के पास लौट जाना है, और जैसा उसने पहले कहा था उन्हे उसके लौट आने तक उसके गवाह बनना है। चालीस दिनों के बाद प्रभु यीशु अपने चेलों को जैतनु पहाड पर ले गया, और उनके देखते देखते स्वर्ग पर उठाया गया। कण्ठस्ट वचनः
(tune: he is Lord) प्रभु है ,प्रभु है मुर्दो में से जी उठा वह प्रभु है हरेक घुटना टिकेगा हर जुबान मानेगी कि यीशु ही प्रभु है । जी उठा ,जी उठा डरो मत ,वचन अनुसार यीशु जी उठा जाकर सबको सुनाओ यह खुशखबरी बताओ कि प्रभु जी उठा है । Alive alive alive forevermore My Jesus is alive, alive forevermore Alive alive alive forevermore My Jesus is alive. Sing hallelujah, sing hallelujah My Jesus is alive forevermore Sing hallelujah, sing hallelujah My Jesus is alive.