Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
आदम और वह स्त्री जिसे परमेश्वर ने उसे दी थी वे किस तरह अदन के सुन्दर वाटिका में रहते थे हम सीख चुके है। आप को याद होगा कि वाटिका के मध्य में दो पेड़ थे। उनको किस नाम से जाना जाता था? भले और बुरे के ज्ञान के पेड़ के फल के विषय में परमेश्वर ने आदम को क्या आज्ञा दी थी? एक दिन शैतान वाटिका में आया। उसे घमण्ड के कारण स्वर्ग से निकाला गया था। वह परमेश्वर के विरुद्ध क्रोधित था, और अदन की वाटिका का आनन्द और परमेश्वर की सृष्टि की एकता को भंग करना चाहता था। वह स्त्री के पास जब वो अकेली थी सांप के रुप में आया। उसने स्त्री से कहा! क्या परमेश्वर ने सचमुच कहा है कि वाटिका के किसी भी वृक्ष का फल नहीं खाना? स्त्री ने उत्तर दिया,” हम वाटिका के वृक्षों के फल खा सकते है, परन्तु परमेश्वर ने ये जरुर कहा है कि हम वाटिका के बीच के वृक्ष का फल न खांए और न उसे छुए, नहीं तो हम मर जाएंगे “ तौभी शैतान ने कहा, तुम नहीं मरोगी, परन्तु यदि तुम इस फल को खाओगी तो परमेश्वर के समान हो जाओगी, और भले बुरे का ज्ञान पाओगी। स्त्री ने परमेश्वर के वचनों पर भरोसा करने के बजाए शैतान की बातों पर मन लगाया। जब उसने देखा कि उस वृक्ष का फल खाने में अच्छा और आंखों को भी भानेवाला है और उस से ज्ञान भी बढ़ता है, उसने उस फल को खाया और अपने पति को भी दिया। और उसने भी वह फल खाया। तब उन्हों ने परमेश्वर से पाई हुई महिमा को खो दिया। उन्हे ज्ञान हुआ कि हम नंगे है। अपने आप को ढंपने के लिए उन्हों ने अंजीर के पत्तों को बुना। परमेश्वर की आज्ञा का उल्ंधन करने के कारण वे दोषी पाए गए और परमेश्वर की संगती को खो दिया। उनकी आत्मिक मृत्यु हो गई। इसीलिए जब उन्हों ने सांझ के समय परमेश्वर के आने की आहट सुनी तों अपने आप को वाटिका के वृक्षों में छिपा लिया। परमेश्वर ने उन्हे पुकारा, ” आदम तु कहां है? “ आदम ने कहा, ”मैं नंगा हूं।“ तब परमेश्वर ने उस से पूछा ”क्या तूने उस वृक्ष का फल खाया जिसे खाने के लिए मैने मना किया था?“ आदम ने कहा, स्त्री ने मुझे फल दिया और मैने खाया। स्त्री ने कहा कि सांप ने उसे धोखा दिया था। तब परमेश्वर ने सांप को कहा, ” ऐसा करने के कारण तू श्रापित है, तू अपने पेट के बल चलेगा और पृथ्वी की धुल ही तेरा भोजन होगा। स्त्री का वंश तेरी सिर को घायाल करेगा और तू उसकी एड़ी को डसेगा।“ स्त्री को परमेश्वर ने कहा! ” मै तेरी पीड़ा को बढ़ाऊंगा, तेरा पति तुझ पर राज करेगा। “ तब परमेश्वर ने आदम से कहा कि धरती तेरे कारण श्रापित है। वह तुझे पहले की तरह भोजन नही देगी, उसे मेहनत करके भोजन वस्तुओं को उपजाना होगा। उसने आदम को ऐसा भी कहा कि, तू मिट्टी है और मिट्टी में ही मिल जायेगा । है और धुल ही में मिल जाएगा “ तब परमेश्वर ने उनको पहनने के लिए चमड़े का वस्त्र बनाया । चमड़े के लिए एक पशु को मारना पड़ा। आदम ने जाना कि उसके पाप ने संसार मे मृत्यु को लाया। परमेश्वर ने पुरुष और स्त्री को अदन की वाटिका में से बाहर निकाला, और जीवन के वृक्ष की रक्षा करने के लिए तेजोमय तलवार के साथ करुबो को नियुक्त किया। मनुष्य ने वाटिका के बाहर एक अलग प्रकार का जीवन आरम्भ किया। अनाज्ञाकारिता के कारण उन्हों ने परमेश्वर की उपस्थिती को खो दिया। उनके पाप के कारण संसार में बीमारी, दुख, भय, गरीबी और मृत्यु आई।
खबरदार छोटी आँख क्या देखती ? क्योंकि परमेश्वर आसमान से नीचे देखता प्यार से खबरदार छोटी आँख क्या देखती ? खबरदार छोटे कान क्या सुनते ? खबरदार छोटा मुँह क्या बोलता ? खबरदार छोटे हाथ क्या करते ? खबरदार छोटे पाँव कहाँ जाते ? खबरदार छोटा दिल क्या सोचता ?