Class 1, Lesson 31: टूटी हुई छत

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

प्रभु यीशु गलील के अनेक गॅांवों में लोगों को शिक्षा देते और चंगाई करते हुए चला । उसने कफरनहुम में एक कोढी को चंगा किया। कुछ दिनों के बाद वह फिर उसी नगर में आया। जिस घर में वह था ,भर गया और लोग बाहर खडे रहकर भी उसका प्रचार सुन रहे थे। उस समय कुछ लोग एक लकवे के मारे को उसके पास ले आए , जिसे चार पुरुषों ने उठाया था। परन्तु भीड के कारण वे उसे यीशु के पास नही ले जा पा रहे थे। सो उन्होंने प्रभु यीशु जहां बैठा था उसके उपर से छत हटाकर लकवे के मारे को खाट समेत यीशु के सामने उतार दिया। यीशु ने उनके विश्वास की गहराई देखकर लकवे के मारे से कहा, “ बेटे तेरे पाप क्षमा हुए।” कुछ यहूदियों को इस बात से ठोकर लगी, क्योंकि वे जानते थे कि पापों की क्षमा केवल परमेश्वर ही दे सकता है। और वे यीशु को एक साधारण मनुष्य ही समझते थे। यीशु ने उनके विचारों को जानकर उनसे कहा, ”क्या कहना सहज है? तेरे पाप क्षमा हुए या, उठ अपनी खाट उठाकर चल फिर?” उसने यह भी कहा! “ परन्तु इसलिए कि तुम जानो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा का भी अधिकार है, (उसने झोले के मारे से कहा,) मै तुझ से कहता हुँ उठ,अपनी खाट उठा और अपनें घर चला जा।" तुरन्त वह व्यक्ति उठा और भीड में से अपनी खाट उठाकर ले गया। यह देखकर सब चकित होकर कहने लगे, “ हम ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। ” यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है जो मनुष्यों को बचाने के लिए मनुष्य का पुत्र बन गया।

Excercies

Song

पाप की क्षमा देता है रोग को चंगा करता है प्राणों को बचाता है वह उत्तम चीजे देता है सब कुछ यीशु है मेरा सब कुछ यीशु है इस दुनिया में मेरे लिए सब कुछ यीशु है ।