Class 1, Lesson 2: सृष्टि

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

हम सीख चुके हैं कि परमेश्वर ने ही सब वस्तुओं को बनाया है, और परमेश्वर भला है और उसने जो कुछ बनाया वह अच्छा है। जगत की सृष्टि से पहले परमेश्वर था। उसने आकाश पृथ्वी को अपने वचन से बनाया और वही आरम्भ है । बाइबल कहती है कि धरती सुनसान और अंधेरे में थी और जल में डुबी हुई थी। परमेश्वर का आत्मा पृथ्वी पर मंडरा रहा था। बाइबल का पहला अध्याय हमे बताता है कि परमेश्वर ने सारी वस्तुओं को कैसे बनाया। अंधकार में एक समय परमेश्वर का शब्द सुनाई दिया, वह परमेश्वर की आज्ञा थी। परमेश्वर ने कहा ” उजियाला हो “ इब्रानी भाषा में यह केवल एक छोटी सी आज्ञी थी परन्तु शक्तिशाली थी। जब परमेश्वर बोलते हैं तो कुछ अवश्य होता है। जब परमेश्वर ने कहा कि उजियाला हो तो रोशनी आई। उसने उजियाला को दिन और अंधकार को रात कहा। वही पहला दिन था। तब परमेश्वर ने पृथ्वी के ढपे हुआ जल को उपर उठाकर बादल में बदलनेवाले जल से अलग किया और पृथ्वी के उपर एक परदा जैसा तान दिया। हम उसे आकाश कहते है और कहते हैं कि ”आकाश में बादल छाए हुए है। “ कभी कभी लोग इसे स्वर्ग भी कहते है, परन्तु ये वह स्वर्ग नहीं है जहां परमेश्वर का सिंहासन है। वह तो आकाश से बहुत ऊंचा है। फिर सांझ और सुबह हुई और वह दुसरा दिन था। तब परमेश्वर ने जल को आज्ञा दी कि एक तरफ हो जाए ताकि भूमि दिखाई दे। जब जल एक तरफ हो गया तो जमीन पहाड, नदी और समतल स्थान के साथ प्रगट हुई और दुसरे तरफ समुद्र था। उसी समय परमेश्वर ने सुखी भूमि को आज्ञा दी कि उसमें पत्तों और फुलों समेत फल और बीज उपजानेवाले पेड़ और पौधें उत्पन्न हो। हर फल मे बीज था, और हर बीज एक नया पौघा बन सकता था। और परमेश्वर ने देखा कि सब कुछ अच्छा है, वही तीसरा दिन था। और परमेश्वर ने कहा कि ” दिन, महीने और वर्षों की गिनती के लिए आकाश में ज्योतियां हो।“ उसने सूर्य को दिन के लिए और चांद तारों को रात के लिए बनाया। और परमेश्वर ने देखा कि वह अच्छा है। और वह चौथा दिन था। परमेश्वर ने कहा ”जल में से छोटे और बडे प्राणी आ जाए। और उसने कहा, ” आकाश में उड़ने के लिए पक्षी हो ।परमेश्वर ने बनाया हुआ हर प्राणी को अशीषित करते हुए कहा, ” बढ़ते जाओ“ वह पांचवा दिन था। मछलियां और पक्षियों के हो जाने के बाद परमेश्वर ने कहा! ” पृथ्वी हर प्रकार के प्राणी और रेगंनेवाले जन्तु उत्पन्न करे जो घांस पत्ते और फल खानेवाले हो। परमेश्वर ने बडे और छोटे प्राणियों को बनाया।“ हर प्राणी एक दुसरे से अलग था, फिर भी सिद्ध और अपने ढंग से जीनेवाला था। परमेश्वर ने देखा कि अच्छा है, परन्तु उसकी सृष्टि का काम अभी पूरा नहीं हुआ था। परमेश्वर ने और क्या बनाया? हम अगले पाठ में देखेंगे। कण्ठस्थ वचन यूहन्ना 1:3 उसके द्वारा सब कुछ सृजा गया।

Excercies

Song

यहोवा कैसा कुम्हार है मेरा यहोवा कैसा कुम्हार। सूरज बनाया चाँद बनाया । लंबा बनाया छोटा बनाया । लड़का बनाया लड़की बनाई । हाथी बनाया पंछी बनाए । मुझको बनाया आपको बना