Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
उद्धार मनुष्य जन्म ही से पापी है। पाप की मजदुरी मौत यानी अग्निवास (नरक) है। ( रोमियों: 6: 23) ”क्योंकि पाप की मजदूरी तो मृत्यु है परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे मसीह यीशु में अनन्त जीवन है।“ मानवजाति को पापों से मुक्ति देने के लिए प्रभु यीशु मसीह स्वर्ग छोड़कर धरती पर आए। सारे संसार के पाप का बोझ प्रभु यीशु मसीह ने अपने ऊपर ले लिया। प्रभु यीशु के आगमन से पहले उनके आगे भेजे गये नबी युहन्ना ने उनको देखकर यह कहा ”देखो, यह परमेश्वर का मेमना है जो जगत का पाप उठा ले जाता है“। ( युहन्नाः 1: 29) यीशु मसीह ने पापों की माफी का स्मपूर्ण इंतज़ाम किया है। प्रत्यिेक व्यक्ति को पापों की माफी अपनाने के लिए उद्धार या नया जन्म पाना ज़रूरी है। उद्धार मसीही धर्म को अपनाना या किसी रीति-रिवाज या अनुष्ठान को पूरा करना नहीं है। बल्कि प्रभु यीशु मसीह को तन, मन, बुद्धि एवं आत्मा के द्वारा अपने दिलों में बसाना है। यानि जिन्होंने नया जन्म पाया उनके दिलों में प्रभु यीशु मसीह राज करता है। और उसका शरीर पवित्र आत्मा का मंदिर बनता है। नया जनम पाने के लिये प्रार्थना करने का नमूना है मेरे स्वर्गीय पिता परमेश्वर, मुझ महापापी पर दया कीजिये। मेरे सारे पापों से मुझे क्षमा कीजिये। मेरे गलत चालचलन, गलत बोलचाल और गलत सोच विचार को क्षमा कीजिये। नशे की आदतों और शैतान के बन्धन से मुझे आजाद कीजिये । मैं विश्वास करता हूं कि प्रभु यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है। मैं प्रभु यीशु मसीह के सूली पर किये हुए बलिदान पर विश्वास करता हूं। प्रभु यीशु मसीह ने मेरे लिये दुख सहकर अपनी जान दी । अपना बेशकीमती लहू बहाया। मैं पूरे दिल से विश्वास करता हूं कि प्रभु यीशु मरने के बाद तीसरे दिन फिर जी उठे । मैं अपने पूरे होश और अपनी मर्जी से ऐलान करता हूं कि यीशु मसीह ही मेरा प्रभु है। आज से मैं केवल उसी की उपासना करूंगा/ करूंगी। प्रभु यीशु मसीहा मेरे दिल में आईये। अपने पाक लहू से मुझे धोकर शुद्ध कीजिये। मैं अपना शरीर प्राण और आत्मा आपके हाथ में समर्पण करता हूं। प्रभु की सारी आज्ञाओं को पालन करने में मेरी मदद कीजिये। प्रभु यीशु मसीह के पवित्र और सामर्थी नाम से मांगता हूं। सुने और स्वीकार कर मेरे स्वगीय पिता परमेश्वर । आमीन!
मुक्ति दिलाये यीशु नाम शान्ति दिलाये यीशु नाम। 1 चरणी में तूने जन्म लिया यीशु सूली पर दिया विश्राम। 2 यीशु दया का बहता सागर यीशु है दाता महान। 3 हम पर भी यीशु कृपा करना, हम है पापी अनजान। 4 हम सबके पापों को मिटाने यीशु हुआ बलिदान।