Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
प्रभु का पुनरागमन वा दुनिया का अंत दुनिया में कितने ही महान लोग आकर मर मिटे, लेकिन सिर्फ प्रभु यीशु मसीह ही मरकर दोबारा जी उठे और स्वर्ग जाने से पहले यह वायदा किया कि मैं फिर वापस आऊंगा। (युहन्ना 14:1-3 ) में प्रभु यीशु मसीह ने अपने दोबारा आने के बारे में इन-इन बातों को बतायाः- मेरे पिता के घर में रहने के बहुत से स्थान है। मैं तुम्हारे लिए जगह तैयार करने जाता हूं। जब मैं वह स्थान तैयार कर चुकू तो आपको वहां ले जाऊंगा। ताकि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहों। प्रभु यीशु मसीह के दोबारा आने पर कुछ लोग दिल से विश्वास करके कष्टों के साथ उनके आने की बाट जोहते है। लेकिन कुछ लोग इस पर शक करते है और कुछ लोगो के लिए यह मजाक का विषय है। प्रभु यीशु मसीह की सारी शिक्षाओ में मसीह का पुनरागमन बहुत अहम बात है। यीशु मसीह ने इन बातों को अनेक दृष्टांतो के द्वारा समझाया है। बाईबल में किये सारे वायदो को परमेश्वर ने पूरा किया है, जल्द ही प्रभु का यह वायदा भी पूरा होगा। (1 थिस्सलुनीकियों 4:16-17) के अनुसार जब प्रभु यीशु मसीह आएगा तब यह-यह घटनाएं होंगीः- प्रभु आप ही स्वर्ग से उतरेगा। उस समय ललकार होगी। प्रधान दूत का शब्द सुनाई देगा। परमेश्वर की तुरही फूंकी जाएगी। जो मसीह में मरे है वे पहले जी उठेंगे। तब हम जो जीवित है वे बदल जाएंगें और बादलों पर उठा लिए जाएंगे। हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे। (मत्ती 24:4-14) जब प्रभु यीशु मसीह से यह पूछा गया कि इस जगत के अंत का क्या चिन्ह् है तो प्रभु यीशु मसीह ने अपने दोबारा आने के बारे में इन-इन चिन्हों को बताया जिनमें से कुछ इस प्रकार हैः- बहुत से लोग मसीह के नाम से आएंगे और बहुतों को भरमाएंगे। तुम लड़ाइयों की चर्चा और लड़ाइयों की अफवाहे सुनोगे। जाति-जाति के और राज्य-राज्य के विरूद्ध उठ खड़े होंगे। जगह- जगह अकाल पड़ेंगे। भूकंप आएंगे। वे मेरे नाम के कारण तुम्हें पकड़वाएंगे, मार डालेंगे और तुमसे घृणा करेंगें। उन दिनों में बहुत से विश्वासी ठोकर खाएंगे और एक दूसरे से बैर रखेंगे। तब बहुत से झूठे नबी उठ खड़े होंगे और बहुतों को भरमाएंगे। अधर्म के बढ़ने के कारण बहुतों का प्रेम ठण्डा पड़ जाएगा। राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा कि सब जातियों पर गवाही हो, और तब अंत हो जाएगा।" यह सब चिन्ह् पूरे होते हुए हमें दिखाई देते हैं लेकिन एक अहम और स्पष्ट चिन्ह् यहूदियों के बारें में बताया गया है। प्रभु यीशु मसीह को सूली चढ़ाने के दिन पीलातुस की अदालत में जब उसने प्रभु यीशु मसीह को छोड़ने का प्रस्ताव लोगों के आगे रखा तो यहूदी चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगे कि "वह क्रूस पर चढ़ाया जाए" और कहा "कि इसका का लहू हमारे एवं हमारी सन्तानों पर हो।" इस कारण प्रभु यीशु के स्वर्ग जाने के कुछ ही सालों बाद यहूदी दुनिया के कोने-कोने में तितर-बितर हो गए। लेकिन पवित्र शास्त्र में यह लिखा गया था कि यीशु मसीह के दोबारा आने से पहले यहूदी एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरेंगे और यरूश्लेम को केन्द्र बनाकर शासन करेंगे। करीब डेढ़ हजार (1500) साल पहले यहूदी दुनिया के कोने-कोने में तितर-बितर होने के बावजूद भी 1948 में उनको अपने बापदादों की जमीन का टुकड़ा वापस मिल गया। आज हमारी आंखो के सामने इस्त्राएल एक ताकतवर देश के रूप में आ चुका है और प्रभु के आने का यह चिन्ह् भी पूरा हो चुका है। जैसे प्रभु यीशु मसीह के जन्म से पहले उनका जन्म एक कुवांरी के द्धारा होगा यह भविष्यद्वाणी की गई थी ठीक वैसे ही उनके जी उठने के बारे में जो वायदे किये गये थे वे सारे पूरे हो गए है। अब उनके आने का वायदा भी जल्द ही पूरा होने जा रहा है। ( गिनती 23:19 ) "ईश्वर मनष्य नहीं कि झूठ बोले, और ना वह आदमी है कि अपनी इच्छा बदले। क्या उसने जो कहा वह पूरा ना करे? क्या वह वचन देकर उसे पूरा ना करे?" (1कुरिन्थियों 15:58)- इसीलिए हे मेरे प्रिय भाईयो, दृढ़ और अटल रहो तथा प्रभु के कार्य में सवर्दा बढ़ते जाओ, क्योंकि तुम आप जानते हो कि तुम्हारा परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नहीं है।
देखो देखो कोई आ रहा है, कैसा जलवा मसीह आ रहा है आँखें अपनी उठाकर तो देखो कैसे शान से मसीह आ रहा है। 1 वो भी कैसी सवारी है देखो आसमान की बेदारी तो देखो, बाजे बजते है दूत गाते है, क्योंकि दुल्हा चला आ रहा है। 2 वहाँ सूरज और चाँद है न कोई, अब तो मुर्दें पडे़ है न कोई, हम सब डरते है और कांपते है, न्याय करने मसीह आ रहा है। 3 अब नहीं है वह कांटों का सेहरा, वह तो पहने है महिमा का सेहरा, कैसी प्यारी दुल्हन! है जलाली बदन, जिसको लेने मसीह आ रहा है। 4 यह दुनिया हमारी मिटेगी, एक नई दुनिया फिर से बनेगी, सब नया होगा जग नया होगा, राज्य करने मसीह आ रहा है।